Vivek Agnihotri and Deepika Padukone: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने दीपिका पादुकोण को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने दीपिका के JNU जाने को लेकर अपनी राय रखी है.
बता दें कि 2020 में आई फिल्म छपाक के दौरान दीपिका JNU गई थीं. यहां उन्होंने प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट का साइलेंटली सपोर्ट किया था. JNU जाकर उन्होंने कुछ कहा नहीं था सिर्फ चुपचाप जाकर खड़ी हो गई थीं.
दीपिका के JNU जाने को लेकर विवेक ने कहा ये
शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि दीपिका को JNU की पॉलिटिक्स के बारे में कोई आईडिया नहीं होगा, जब वो वहां गई थी.’
जब विवेक से ये पूछा गया कि क्या वो दीपिका को बेवकूफ कह रहे हैं? इस पर विवेक ने कहा, ‘ये बेवकूफ होने के बारे में नहीं है. उसके पीआर ने उसे कहा होगा कि अच्छा मौका है अपनी फिल्म प्रमोट करने का. क्योंकि यूनिवर्सिटी पॉलिटिक्स के साथ एसोसिएट है और फिल्म भी. अगर उसे पता होता तो वो कभी नहीं जाती.’
आगे उन्होंने कहा, ‘जब आप आग के साथ खेलते हो तो जलते भी हो. मैं उन्हें पर्सनली नहीं जानता हूं तो मुझे नहीं पता कि वो किस विचारधारा से जुड़ी हैं. मुझे इतना पता है कि वो बहुत स्मार्ट और इंटेलीजेंट हैं. अगर उन्हें पता होता कि ये राजनीतिक रूप से सेंसेटिव प्लेस है और इससे उनके करियर पर असर पड़ सकता है तो वो निश्चित रूप से वहां नहीं जातीं. फिल्म प्रमोशन के दौरान, स्टार्स को बहुत लोग बताते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए और किससे बात करनी है. उनका पीआर गलत था. दीपिका को लगा कि ये एक इवेंट है. लेकिन ये कोई इवेंट नहीं था. राजनीति में शामिल होने की वजह कई बड़े लोग फंस चुके हैं.’
ये भी पढ़ें- Mannara Chopra Father Death: एयरपोर्ट पर रोती दिखीं मन्नारा चोपड़ा, पापा की मौत के बाद गहरे सदमें में एक्ट्रेस
.