Team India Arrived in Leeds IND vs ENG 1st Test: भारतीय टीम लीड्स पहुंच गई है, जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है. बता दें कि तैयारियों के मद्देनजर टीम इंडिया 6 जून को ही इंग्लैंड रवाना हो गई थी. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा समेत पूरी टीम इंडिया एयरपोर्ट पर एकसाथ दिखी. बता दें कि भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है.
जब BCCI ने इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा की, तब उसमें हर्षित राणा शामिल नहीं थे. मगर अब लीड्स में हर्षित राणा को भी टीम इंडिया के साथ देखा गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इंडिया-ए टीम के लिए खेले कई खिलाड़ियों को भारत वापस भेज दिया गया था, लेकिन हर्षित को इंग्लैंड में ही रुकने के लिए कहा गया था. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी टीम इंडिया के साथ यात्रा कर रहे हैं. वहीं केएल राहुल, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के साथ हंसी-मजाक करते दिखे.
लीड्स में कैसा है भारत का रिकॉर्ड
लीड्स स्थित हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उसे सिर्ग 2 जीत मिली हैं. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 4 मैच हारे हैं, और एक मैच ड्रॉ पर छूटा था. अच्छी बात यह है कि लीड्स में खेले पिछले 3 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने 2 जीत दर्ज की हैं. आंकड़े साबित करते हैं कि हेडिंग्ली ग्राउंड पर चौथी पारी में टारगेट चेज कर पाना बहुत कठिन है. यहां भारत और इंग्लैंड अंतिम बार 2021 में आमने-सामने आए थे, जहां इंग्लिश टीम ने पारी और 76 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें:
.