Shreyanka Patil on Kohli | ‘मेरे जीवन का सबसे अनमोल पल’, किंग कोहली से मिलने के बाद बोलीं RCB की इमर्जिंग खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल

Most precious moment of my life, says RCB's Shreyanka on meeting Virat Kohli

श्रेयंका पाटिल और विराट कोहली (PIC Credit: @shreyanka_patil X)

Loading

बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की महिला प्रीमियर लीग (IPL 2024) में खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाली ‘परपल कैप’ (Purple Cap) विजेता श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) के लिये सबसे बड़ा पल रहा जब उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने का मौका मिला।

इक्कीस वर्ष की आफ स्पिनर श्रेयंका ने एलिमिनेटर और फाइनल में डैथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि बचपन से उनके पसंदीदा क्रिकेटर रहे कोहली उनका नाम जानते हैं।  

यह भी पढ़ें

उन्होंने आरसीबी ‘अनबॉक्स’ कार्यक्रम में कोहली के साथ अपनी तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘उनकी वजह से क्रिकेट देखना शुरू किया था। उनके जैसा बनने का सपना देखा करती थी। कल मेरे जीवन का सबसे अनमोल पल था।” उन्होंने लिखा, ‘‘विराट ने कहा, ‘‘हाय श्रेयंका। अच्छी गेंदबाजी की।’ उन्हें मेरा नाम पता था।” श्रेयंका को आरसीबी ने पिछले साल डब्ल्यूपीएल की पहली नीलामी में उनके बेसप्राइज 10 लाख रूपये में लिया था।  

(एजेंसी) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *