Ishan Kishan; Hardik Pandya returns from DY Patil | डीवाई पाटिल से पंड्या की वापसी: रिलायंस-1 की कप्तानी की; 2 विकेट भी लेकर जिताया; किशन भी खेल सकते हैं

मुंबई35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हार्दिक पंड्या की यह फोटो आज के मैच की है।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद डीवाई पाटिल टी-20 कप से वापसी की है। मुंबई में चल रहे इस टूर्नामेंट में पंड्या ने सोमवार को बीपीसीएल के खिलाफ रिलायंस-1 की कप्तानी की। वे 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और NCA में रहकर रिहैब कर रहे थे।

डीवाई पाटिल क्रिकेट अकादमी में पंड्या ने लो-स्कोरिंग मैच में भारत पेट्रोलियम निगम के दो विकेट चटकाए। हार्दिक ने तीन ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के नए कप्तान के रूप में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

डीवाई पाटिल कप में 3 ओवर डाले, 2 विकेट भी लिए
टी-20 मुकाबले के दौरान पंड्या ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों की। मीडियम स्पीड के 3 ओवर में पंड्या ने 22 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए। इससे पता चलता है कि वे अपनी पूरी फिटनेस में वापस आ गए हैं। इनमें से एक विकेट कैच-बोल्ड आउट था। दरअसल, उन्होंने रिलायंस 1 के लिए नई बॉल से ओवर डाला।

वे 10वें नंबर पर उतरे और 4 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 3 रन बनाए। उनकी टीम ने 15 ओवर में 126 रन का स्कोर खड़ा किया।

पंड्या की टीम में तिलक, मधवाल और चावला जैसे खिलाड़ी
रिलायंस वन टीम में तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, आकाश मधवाल, नमन धीर और पीयूष चावला जैसे मुंबई इंडियन्स के अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि इस साल जून में कैरेबिया और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 30 साल के ऑलराउंडर हार्दिक की जगह रोहित शर्मा को भारतीय कप्तान बनाया गया है।

RBI ने किशन को नॉमिनेट किया
इस टूर्नामेंट में ईशान किशन के भी खेलने की संभावना है। उनका नाम RBI की टीम नॉमिनेट किया है। टीम का मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। वे दो हफ्ते पहले बडौदा में पंड्या ब्रदर्स के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए थे।

ईशान ने फैमली को टाइम देने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था। लेकिन रणजी ट्रॉफी न खेलने पर उनकी आलोचना हो रही थी। बीच में ईशान से बोर्ड की नाराजगी की खबरें भी आई थीं।

पंड्या और ईशान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…

IPL में वापसी करेंगे पंड्या

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टखने की चोट से उबरने के बाद फुल स्ट्रेंथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया में अपनी ट्रेनिंग का एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वे वडोदरा में फुल स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करते दिखे। वे इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी करते नजर आएंगे। पिछले महीने मुंबई की फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाया था। पूरी खबर

रोहित को खराब फॉर्म के कारण IPL कप्तानी से हटाया

मुंबई इंडियंस (MI) के कोच मार्क बाउचर ने कहा कि रोहित शर्मा अपनी बैटिंग पर फोकस कर सकें, इसलिए उन्हें कप्तानी से हटाया गया। रोहित पिछले 2 सीजन से रन नहीं बना सके, वह अब बिना प्रेशर के बैटिंग कर सकेंगे।

MI ने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया था। फिर पिछले साल दिसंबर में ऑक्शन के पहले रोहित को कप्तानी से हटाया और हार्दिक को नया कप्तान बना दिया। पूरी खबर

डीवाई पाटिल टूर्नामेंट से वापसी करेंगे किशन

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग-2024 से ठीक पहले मुंबई में होने जा रहे डीवाई पाटिल टूर्नामेंट से क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। 25 साल के ईशान ने तैयारियों के अभाव के कारण रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया था। पूरी खबर

ईशान किशन बड़ौदा में कर रहे प्रैक्टिस

भारतीय टीम के विकेटकीपर ईशान किशन इस समय बड़ौदा में वर्कआउट और अभ्यास करते देखा गया है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक 25 वर्षीय कीपर-बल्लेबाज पिछले कुछ हफ्तों से शहर के रिलायंस स्टेडियम में पंड्या ब्रदर्स (हार्दिक-क्रुणाल) के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं।

दिसंबर 2023 में किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। तब से वे सिलेक्शन के लिए उप्लब्ध नहीं है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *