If you have received an offer from any company you can check whether the company is fake or real by this process

Fake Company Jobs: भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है. यह जनसंख्या डेढ़ सौ करोड़ को छू चुकी है. ऐसे में किसी देश में जब इतने लोग होते हैं. तो हर काम को लेकर कंपटीशन बढ़ जाता है. लोगों को नौकरी मिलना भी आसान नहीं रहता. फिर चाहे वह सरकारी जॉब हो या प्राइवेट.  एक आंकड़े के मुताबिक भारत में करोड़ों लोग बेरोजगार हैं. 

ऐसे में जब लोगों को जॉब के ऑफर्स आते हैं. तो लोग बिना क्रॉस चेक करे ही उन अपॉर्चुनिटी के लिए हां कर देते है. हैं और बाद में पता चलता है कि वह कंपनी फेक थी. और उन्हें ऑफर हुआ जॉब एक फ्रॉड था. अगर कोई इस तरफ फेक कंपनी बनाकर आपको जॉब ऑफर करती है. तो आप कैसे पता कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में. 

इस तरह पता करें कोई कंपनी फेक है या नहीं

किसी कंपनी की सत्यता जांचने के लिए आपके पास सबसे बेहतरीन जरिया है कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय. आप कारपोरेट कार्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mca.gov.in/ पर जाकर कंपनी के बारे में चेक कर सकते हैं. आप इससे यह पता लगा सकते हैं कि यह कंपनी भारत में रजिस्टर्ड है या फिर नहीं. इसके साथ ही आप रीजनल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में कॉल करके भी इस बात की जानकारी ले सकते हैं कि कंपनी असली है या फिर नहीं. 

अगर कोई कंपनी फेक होगी तो उसे पर ज्यादा लोग विजिट नहीं करते होंगे. ऐसे में आप अलेक्सा रैंक का इस्तेमाल करके यह जान सकते हैं कि कोई वेबसाइट कितनी पॉपुलर है लोगों के बीच और उसे पर कितने यूजर्स जाते हैं. किसी कंपनी की वेबसाइट देख रहे हैं और उसके आखिर में आपको लोक का चिह्न दिखाई दे तो समझ लीजिए वेबसाइट असली है

 असली कंपनी की साइट पर होती है सभी जानकारियां 

सामान्य तौर पर अगर कोई कंपनी रजिस्टर्ड होती है और वह काम कर रही होती है. तो आप अगर उसकी वेबसाइट पर जाते हैं. आपको वहां पर उस कंपनी की सभी जानकारी मिल जाती है. जैसे कि उस कंपनी का अधिकारिक मेल मिल जाता है. हेल्पलाइन नंबर मिल जाता है. उसकी पॉलिसी और अन्य कॉन्टेंट भी मिल जाता है.  इसके साथ ही कंपनी की गूगल लिस्टिंग भी चेक करें. अगर कोई कंपनी फेक होती है तो उसके पास यह सभी जानकारी मौजूद होती. 

यह भी पढ़ें: SECR ​Recruitment 2024: रेलवे में निकली इस भर्ती के लिए तुरंत करें अप्लाई, यहां हैं आसान स्टेप्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *