ऐप पर पढ़ें
भारतीय ऑडियो प्रोडक्ट ब्रैंड MIVI के स्पीकर्स और बाकी वियरेबल्स खूब पसंद किए जाते रहे हैं और अब कंपनी नए वायरलेस इयरबड्स लेकर आई है। लेटेस्ट इयरबड्स को MIVI Duopods A450 नाम से पेश किया गया है और ये प्रीमियम डिजाइन के साथ हाई-क्वॉलिडी ऑडियो एक्सपीरियंस यूजर्स को देंगे।
सामने आया है कि MIVI के नए इयरबड्स से सिंगल चार्ज पर 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी और इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा। मार्केट में नए इयरबड्स कब उपलब्ध होंगे, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है हालांकि इनके सभी फीचर्स सामने आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: 50 पर्सेंट डिस्काउंट पर मिल रहे हैं Bluetooth इयरबड्स, ये रहीं टॉप-3 डील्स
ऐसे हैं MIVI Duopods A450 के फीचर्स
नए MIVI इयरबड्स में 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और दावा है कि इनके साथ बेहतरीन bass और क्रिस्टल क्लियर ऑडियो यूजर्स को मिलेगा। केस के साथ इनसे कुल 45 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिल जाएगा और बड्स 8.5 घंटे तक का बैटरी बैकअप देंगे। इसके अलावा चार्जिंग के लिए USB टाइप-C केबल दिया गया है और केवल 10 मिनट की चार्जिंग से 500 मिनट तक का प्लेबैक टाइम मिल जाएगा।
बेहतरीन कॉलिंग अनुभव के लिए इन इयरबड्स में HD कॉल क्लैरिटी का फायदा AI ENC (इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन) के साथ दिया गया है। इसके अलावा इनमें वॉइस असिस्टेंस का सपोर्ट मिलता है और बैकग्राउंड नॉइस फिल्टर कर दिया जाता है। इन इयरबड्स को तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में खरीदने का विकल्प मिलेगा। साथ ही ये Bluetooth 5.3 वर्जन के साथ आसान कनेक्टिविटी देंगे।
boAt लाया eSIM सपोर्ट वाली स्मार्टवॉच, बिना फोन से कनेक्ट किए SMS-कॉलिंग सब कर पाएंगे
इतनी होगी MIVI Duopods A450 की कीमत
कंपनी ने नए इयरबड्स की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन अफवाहों की मानें तो इन इयरबड्स को केवल 899 रुपये के इफेक्टिव लॉन्च प्राइस पर खरीदने का मौका मिल सकता है। ये बड्स Amazon से खरीदे जा सकेंगे।