Karnataka Reported 125 Fresh Cases Of Covid-19 And Subvariant Jn 1 People Died In Last 24 Hours

Covid 19 in Karnataka: कर्नाटक में कोविड 19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार (25 दिसंबर) को कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 436 हो गई है. इस दौरान तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई.

इस संबंध में कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने कहा, “पिछले 24 घंटों में 30 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. अब तक कुल 3,155 टेस्ट किए गए हैं. इनमें 2,072 आरटी-पीसीआर और 1,083 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि मरने वाले सभी मरीजों ने सांस फूलने की शिकायत की थी. फिलहाल 400 लोग होम आइसोलेशन में हैं, जबकि  36 अस्पताल में भर्ती हैं.”

जेएन.1 वेरिएंट के 34 मामले
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार (25 दिसंबर) को कहा कि राज्य में अब तक कोविड​​-19 के वैरिएंट जेएन.1 के 34 मामले पाए गए हैं. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा था कि कर्नाटक में अब तक जेएन.1 के लगभग 35 मामलों का पता चला है. इनमें से 34 मामले JN.1 वायरस के हैं. इनमें से 20 केस अकेले बेंगलुरु शहर से हैं.

कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के नमूनों की जांच पूणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) और बेंगलुरु के नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज (एनसीबीएस) में की गई. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 192 नमूनों में से 60 नमूनों के जीनोम सिकुएंस आ गए हैं. इनमें से कुल 34 केस जेएन.1 वैरिएंट के हैं. बाकी पॉजिटिव केस के परिणाम बुधवार तक उपलब्ध हो सकते हैं.

पाबंदी लगाने से फैल सकती है दहशत 
पीटीआई के मुताबिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में WHO और भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने JN.1 को वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (VoI) के रूप में वर्गीकृत किया है, न कि वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VoC). ऐसे में किसी भी तरह की पाबंदी लगाने से लोगों में दहशत फैल सकती है. हालांकि, राज्य में कोविड​​-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के परामर्श के बाद राज्य सरकार ने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने और फेस मास्क पहनने जैसी सावधानियां बरतने को कहा है.

‘सावधानी बरतें लोग’
प्रेस रिलीज में लोगों से क्रिसमिस और नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षित समारोहों का आह्वान करने की अपील की गई है. इसमें कहा गया है कि लोग सोशल डिस्टेंस, चेहरे पर मास्क लगाना और हाथ साफ करने जैसी सावधानियों का पालन करे.

वहीं, राज्य सरकार की कैबिनेट सब-कमेटी राज्य में कोविड ​​-19 स्थिति के प्रबंधन के लिए उठाए जाने वाले आगे के उपायों पर तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी)  की गई सिफारिशों पर चर्चा करने के लिए कल बैठक करेगी.

यह भी पढ़ें- ‘सीएम सिद्धारमैया कहते हैं कि जो चाहें पहन सकते हैं और फिर….’, हिजाब बैन को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने घेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *