Last Updated:
ZZ प्लांट, जिसे ज़ेमिओकुलकस ज़ेमिफोलिया भी कहा जाता है, एक आकर्षक इनडोर पौधा है जो हवा शुद्ध करता है, कम देखभाल में पनपता है और सकारात्मक ऊर्जा लाता है.

ZZ प्लांट वातावरण में मौजूद हानिकारक गैसों को रिमूव करता है.
हाइलाइट्स
- ZZ प्लांट कम देखभाल में पनपता है.
- यह पौधा हवा शुद्ध करता है और सकारात्मक ऊर्जा लाता है.
- कम रोशनी और पानी में भी जीवित रह सकता है.
ZZ प्लांट, जिसे वैज्ञानिक रूप से ज़ेमिओकुलकस ज़ेमिफोलिया कहा जाता है, एक ऐसा इनडोर पौधा है जो न सिर्फ दिखने में आकर्षक होता है, बल्कि यह सेहत, सौंदर्य और वास्तु तीनों दृष्टिकोण से बेहद फायदेमंद माना जाता है. आजकल की आधुनिक लेकिन प्रदूषित जीवनशैली में ऐसे पौधे हमारे घरों और दफ्तरों को केवल हरियाली नहीं देते, बल्कि शुद्ध हवा, मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करते हैं. खास बात यह है कि ZZ प्लांट बहुत ही कम देखभाल में पनपने वाला पौधा है, जो नए गार्डनिंग शौकीनों के लिए भी एक आदर्श विकल्प है.
तीसरा कारण है इसका आकर्षक और सजावटी रूप. ZZ प्लांट के गहरे हरे, चमकदार पत्ते इसे हर प्रकार के इंटीरियर में फिट बना देते हैं. इसे आप लिविंग रूम, बेडरूम, ऑफिस डेस्क या बालकनी में रख सकते हैं. यह पौधा कमरे को नेचुरल और प्रीमियम लुक देता है. वास्तु और फेंगशुई के अनुसार, ZZ प्लांट को सौभाग्य और धन का प्रतीक माना जाता है. इसकी पत्तियाँ सिक्कों जैसी दिखती हैं, इसलिए यह मनी-प्लांट की तरह घर में समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं.
ZZ प्लांट तनाव को कम करने में मददगार.
इसके अलावा, ZZ प्लांट तनाव को कम करने, एकाग्रता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी मदद करता है. ऑफिस या स्टडी टेबल पर इसका होना काम के दौरान मन को शांत करता है और कार्यक्षमता को बढ़ाता है. यह थकावट को कम करता है और आंखों को सुकून देता है. अंत में, यह कहना गलत नहीं होगा कि ZZ प्लांट न केवल एक सुंदर सजावटी पौधा है, बल्कि यह एक जीवनशैली सुधारने वाला प्राकृतिक साथी भी है. इसकी सादगी, सहनशीलता और पर्यावरणीय फायदे इसे हर घर का जरूरी हिस्सा बनाते हैं. तो अगर आप अपने घर या ऑफिस को प्राकृतिक खूबसूरती और शुद्धता से भरना चाहते हैं, तो ZZ प्लांट जरूर अपनाएं.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.