Zontes reduces prices across 350R 350X and 350T motorcycles by up to Rs 48000 check details here, ऑटो न्यूज

बेनेली, क्यूजे मोटर और जोंटेस मोटरसाइकिलों के भारतीय डिस्ट्रीब्यूटर आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) ने भारत में जोंटेस रेंज की कीमत में ₹48,000 तक की कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने यह कदम QJ मोटर रेंज की कीमत घटाने के कुछ ही दिनों बाद उठाया है। 2024 मॉडल इयर के लिए जोंटेस 350R, 350X और 350T अब काफी अंतर के साथ सस्ती हो गई है। ये मॉडल तेजी 350-500cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करते हैं। आइए जोंटेस रेंज की नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं।

इस स्वीडिश कंपनी ने भारत में पूरा किया 10,000 यूनिट कारों का प्रोडक्शन, इसकी SUVs पर अटका हजारों भारतीयों का दिल; ये चीज ही ऐसी है

ज़ोंटेस 350R की कीमत में कटौती

ज़ोंटेस 350R की बात करें तो इस नेकेड मोटरसाइकिल की कीमत में ₹46,000 की कटौती की गई है, जिससे कीमत घटकर ₹2.79 लाख हो गई है। कीमत में गिरावट के बावजूद 350R अभी भी होंडा CB300R से अधिक महंगी हो गई है, जिसकी कीमत अब ₹2.40 लाख हो गई है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

ज़ोंटेस 350X स्पोर्ट्स टूरर की कीमत

इसके बाद जोंटेस 350X स्पोर्ट्स टूरर की कीमत में ₹46,000 की कटौती की गई है, जिससे इसकी कीमत ₹2.99 लाख हो गई है। यह कीमत को KTM 390 एडवेंचर X की रिटेल बिक्री ₹2.80 लाख (एक्स-शोरूम) के करीब है।

ज़ोंटेस 350T एडवेंचर टूरर की कीमत

कीमत में सबसे बड़ी गिरावट ज़ोंटेस 350T एडवेंचर टूरर की कीमत में हुई है, जिसकी कीमत ₹48,000 तक कम हो गई है। इसकी रिटेल कीमत ₹2.99 लाख रखी गई है। स्पोक व्हील वाले Zontes 350T की कीमत में ₹42,000 की कटौती हुई है। इसकी कीमत अब ₹3.25 लाख है। ध्यान रखें कि 350T ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स के साथ आती है।

ज़ोंटेस GK350 कैफे रेसर की कीमत में कोई बदलाव

इस बीच ज़ोंटेस GK350 कैफे रेसर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और मॉडल की रिटेल कीमत ₹3.47 लाख है, जो कि इसके रायवल नए लॉन्च किए गए हस्कवरना स्वार्टपिलेन 401 की कीमत ₹2.92 लाख से काफी अधिक है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

रोल्स-रॉयस ने पेश की भारत की सबसे महंगी और लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV, इसके सिर्फ नेमप्लेट में लगी 5,500 से ज्यादा स्टार-लाइट; जानिए खासियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *