News Sagment

Zohaib Rasheed | इटली में पाकिस्तानी मुक्केबाज जोहेब रशीद की शर्मनाक हरकत, महिला साथी के पर्स से पैसे चुराकर हुआ फरार

Pakistani boxer Zohaib Rasheed stole money from female companion-purse and abscond

ज़ोहैब रशीद (PIC Credit: X)

कराची: पाकिस्तान का एक मुक्केबाज (Pakistani boxer Zohaib Rasheed) अपने साथी खिलाड़ी के बैग से पैसे चुराने के बाद इटली (Italy) में गायब हो गया है। पाकिस्तान अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ (Pakistan Amateur Boxing Federation) ने मंगलवार को यह खुलासा किया। जोहेब रशीद ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने इटली गया था।   

महासंघ के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इटली में पाकिस्तान दूतावास को इसकी जानकारी दी और मामले की पुलिस रिपोर्ट भी की है। राष्ट्रीय महासंघ के सचिव कर्नल नसीर अहमद ने कहा,‘‘जोहेब रशीद की यह हरकत महासंघ और देश के लिये बहुत शर्मनाक है। वह वहां ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग ले रही पांच सदस्यीय टीम का हिस्सा था।”  

यह भी पढ़ें

जोहेब ने पिछले साल एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।  नासिर ने बताया कि महिला मुक्केबाज लौरा इकराम अभ्यास के लिये गई थी और जोहेब ने उसके कमरे की चाबी फ्रंट डेस्क से लेकर उसके पर्स से विदेशी मुद्रा निकाल ली। इसके बाद वह होटल से गायब ही हो गया। 

उन्होंने बताया,‘‘पुलिस को सूचना दे दी गई है और उसकी तलाश की जा रही है लेकिन वह किसी के संपर्क में नहीं है।” यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी विदेश जाकर यूं गायब हुआ हो। 

(एजेंसी) 

Exit mobile version