
अमरीकी एक्ट्रेस और सिंगर जेंडाया ने हाल ही में टेनिस प्लेयर से इंस्पायर्ड एक लुक कैरी किया, जिसमें वह मिनि स्कर्ट और स्लीवलेस टॉप में नजर आ रही हैं. 27 वर्षीय स्टार ने इसमें एक कस्टम सिल्वर ड्रेस पहन रखी है, जिसमें एक शानदार डीप नेकलाइन और टेनिस कोर्ट के दिया गया है.

हालांकि, जिस चीज ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, वह उनके कदमों में थी. एक्ट्रेस ने एक कस्टम-मेड व्हाइट पंप पहन रखा था, जिसमें एक असली टेनिस बॉल को जोड़ा गया है. फैंस भी उनके इस एक्सपेरिमेंट से टेनिस के प्रति जेंडाया के प्रेम का अंदाजा लगा रहे हैं.

तस्वीरों में एक्ट्रेस खुलकर एक से बढ़कर एक स्टाइलिश पोज देती नजर आ रही हैं. चमकदार ड्रॉप-वेस्ट आउटफिट पर ब्लैक लाइनिंग दी गई है. स्कर्ट की मिनि हमेलाइन के साथ टॉप को स्लीवलेस रखा गया है.

दरअसल, फिल्म “चैलेंजर्स” में, ज़ेंडया ने ताशी का किरदार निभाया है, जो एक पूर्व टेनिस चैंपियन से कोच बनी है, फिल्म एक लव ट्रायंगल है, जो उनके पति और एक पूर्व मित्र के इर्द-गिर्द घूम रही है. इसीलिए जेंडाया का यह लुक भी टेनिस से इंस्पायर है.

इस मौके के लिए जेंडाया ने फ्रेश कलर किए गए सुनहरे बालों को फ़्लिप-आउट कर हाफ बालों को क्लच किया, जो एक स्पोर्टी हाफ-अप हेयरडू का लुक दे रही है. इसके अलावा कानों में सिल्वर ईयरिंग और हाथों में कुछ एक्सेसरीज के साथ उन्होंने अपने कैरेक्टर को सहजता से शो ऑफ किया.

जेंडाया का फ़ैशन यहीं नहीं रुका, उन्होंने अपने मेकअप को भी सिंपल और ग्लोइ रखा. गालों को कंटूर करने के साथ ही, ब्लश और हाइलाइटर लगाया. वहीं, लाइट पिंक लिप शेड के साथ आंखों पर हेवी मस्कारा और आइलाइनर के साथ उन्होंने आंखों को डिफाइन किया था.
Published at : 10 Apr 2024 06:39 PM (IST)
Tags :