Zeenat Aman Biopic | जीनत अमान की बायोपिक ‘शक: द डाउट’ के लिए इस एक्ट्रेस का नाम फाइनल

जीनत अमान की बायोपिक ‘शक: द डाउट’ के लिए इस एक्ट्रेस का नाम फाइनल

Loading

मुंबई: 80 के दशक में बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल रही जीनत अमान की बायोपिक ‘शक: द डाउट’ काफी दिनों से चर्चा में है। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि फिल्म में जीनत अमान के किरदार के लिए अभिनेत्री पायल घोष का नाम फाइनल किया गया है।

खुद पायल घोष ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा कि- ‘यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे जीनत अमान के किरदार को निभाने का मौका मिल रहा है। जीनत अमान बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो कभी भी पुरानी नहीं हो सकती हैं। आज भी सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें पढ़ते और सुनते हैं। वे सदाबहार अभिनेत्री हैं।’

बता दें कि ‘शक: द डाउट’ के निर्देशन की जिम्मेदारी राजीव चौधरी ने संभाली है। जीनत अमान अपने जमाने में काफी पॉपुलर रही है। उन्होंने राजकपूर से लेकर देव आनंद तक के साथ काफी हिट फिल्में दी है। उन्हें अपने जमाने में स्टाइल आइकॉन के तौर पर भी देखा जाता था। जाहिर है इस किरदार को निभाना पायल घोष के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है। अब पायल घोष इन उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है ये तो वक़्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *