प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)
– फोटो : ani
विस्तार
अनंतनाग जिले के एक युवा गायक इमरान अजीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में एक गाना तैयार किया है। इमरान अजीज (27) का यह गाना तीन मिनट का है। इसमें पीएम के स्वागत के बोल हैं और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने सहित उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की गई है।
गाने की शुरुआत मोदी आएंगे, मोदी आएंगे, कमल खिलाएंगे, झंडा लहराएंगे से की गई है। वीरवार को बख्शी स्टेडियम में होने जा रही रैली में लोगों से होने का आह्वान करते हुए गाने में कहा गया है कि यह यात्रा कश्मीर का गौरव बढ़ाएगी।
यह गीत अगस्त 2019 में मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का भी संदर्भ देता है, जिसमें कहा गया है कि इस कदम से केंद्र शासित प्रदेश में समृद्धि आई है। गाने में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण बनाने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने का भी सुझाव दिया गया है। इमरान ने प्रधानमंत्री से लोगों की सुविधा के लिए अनंतनाग जिले में एक बड़ा अस्पताल स्थापित करने की मांग की है।