you can visit india africa friendship rose garden in delhi by following the steps

Rose Walk Program In Delhi:  दिल्ली में हाल ही में ट्यूलिप फेस्टिवल खत्म हुआ. जिसमें दिल्ली वासियों को लाखों ट्यूलिप फूलों के बीच घूमने का मौका मिला. जहां लोगों ने खूब फोटो खिंचवाए और खूब इंजॉय किया. दिल्ली के  चाणक्यपुरी में स्थित शांति पथ पर टयूलिप फेस्टिवल का आयोजन हुआ था. 10 फरवरी से लेकर यह महोत्सव 21 फरवरी तक चला. जहां टयूलिप फेस्टिवल खत्म हुआ तो वहीं अब दिल्ली में रोज वॉक यानी गुलाबों के बीच घूमने का मौका मिल रहा है. आइए इसके लिए क्या करना है और कहां जाना है आपको बताते हैं. 

भारत अफ्रीकी मैत्री गार्डन में जाना होगा 

हाल ही में दिल्ली में ट्यूलिप फेस्टिवल खत्म हुआ है. अब इसके बाद एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव ने रोज वॉक यानी के गुलाबों के बीच सैर करने का दिल्ली वासियों को सुनहरा मौका दिया है. अगर आपको भी हजारों गुलाबों के बीच घूमना है. तो इसके लिए आपको चाणक्यपुरी में भारत अफ्रीका मैत्री गार्डन यानी इंडिया अफ्रीका फ्रेंडशिप रोज गार्डन में आना होगा. इस गार्डन में करीब 75 हजार गुलाब के फूल मौजूद है.

इनकी खुशबू से आपका मन एकदम खुश हो जाएगा. शनिवार 2 मार्च को इस रोज वाॅक को शुरू करते हुए एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव ने रोज वॉक को लेकर कहा कि ‘समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए. जिससे बच्चों को भी पेड़ पौधों के बारे में जानकारी मिल पाए.’

और क्या है कार्यक्रम में? 

दिल्ली में यह कार्यक्रम वसंत फेस्टिवल के तहत आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग किस्म के  75 हजार गुलाब के फूल लाए गए हैं. इसके साथ इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए अलग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं साथ ही गुलाब को लेकर कुछ विशेष वार्तालाप भी रखे जाएंगे. अंत में किताब का विमोचन भी किया जाएगा जिसमें दिल्ली की बावलियों की विरासत का जिक्र किया गया है. 

यह भी पढ़ें: ट्रेन में चढ़ने से पहले फोन में डाउनलोड कर लें ये रेलवे का ये ऐप, हर चीज में आएगा काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *