Yodha Box Office Collection Day 14 Sidharth Malhotra Disha Patani Film Thirteenth Day Second Wednesday Collection amid Shaitaan

Yodha Box Office Collection Day 13: सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘योद्धा’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि रिलीज के बाद इस फिल्म को दर्शकों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसकी बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रही. ‘योद्धा’ की ओपनिंग काफी धीमी रही थी और इसके बाद भी ये भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाई. अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और ये 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. चलिए यहां जानते हैं ‘योद्धा’ ने रिलीज के 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है.

‘योद्धा’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी की कमाई?
देशभक्ति से लबरेज ‘योद्धा’ प्लेन हाईजैक पर बेस्ड एक्शन पैक्ड मूवी है. ‘शेरशाह’ के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म में भी जांबाज फौजी का किरदार निभाया है. हालांकि ये फिल्म ‘शेरशाह’ जैसा जादू नहीं चला पाई. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ठीक-ठाक कारोबार किया था लेकिन रिलीज के दूसरे हफ्ते में ये बॉक्स ऑफिस पर लड़ख़ड़ा गई. वहीं अजय देवगन की शैतान के आगे भी ये फुस्स साबित हुई. इसी वजह से ‘योद्धा’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर पाई है.

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘योद्धा’ ने 4.1 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई 25.25 करोड़ रुपये रही. वहीं अब ये रिलीज के दूसरे हफ्ते में हैं. फिल्म ने सेकंड मंडे को 1.6 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे मंगलवार ‘योद्धा’ की कमाई 83 लाख रही. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘योद्धा’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को महज 60 लाख की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘योद्धा’का 13 दिनों का कुल कारोबार अब 32.28 करोड़ रुपए हो गई है.

‘शैतान’ के आगे ‘योद्धा’ ने तोड़ा दम
‘योद्धा’ को रिलीज के पहले दिन से शैतान से कड़ा मुकाबला करना पड़ा है. हालांकि हॉरर जॉनर की शैतान के आगे एक्शन थ्रिलर ‘योद्धा’ टिक नहीं पाई और चंद करोड़ कमाने कि लिए भी जद्दोजहद करती नजर आई. व शैतान जहां रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी करोड़ों में कारोबार कर रही है तो वहीं ‘योद्धा’ दूसरे हफ्ते में ही लाखों में सिमट चुकी है. फिल्म के लिए अब चंद लाख कमाना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में ‘योद्धा’ का बॉक्स ऑफिस पर अब पैकअप होता हुआ नजर आ रहा है.

‘योद्धा’ स्टार कास्ट
‘योद्धा’ का निर्देशन सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी, राशि खन्ना और रोनित रॉय ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें: शादी के ठीक एक महीने बाद सोनारिका हुईं परेशान, सोशल मीडिया पर आकर कहा- ‘कुछ भी ठीक नहीं’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *