
यस पापा रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
यस पापा
कलाकार
अनंत महादेवन
,
गीतिका त्यागी
,
दिव्या सेठ
,
तेजस्विनी कोल्हापुरे
,
संजीव त्यागी
और
हसन जैदी
लेखक
सैफ हैदर हसन
निर्देशक
सैफ हैदर हसन
निर्माता
सादिया एम. हसन
रिलीज :
29 मार्च 2024
हमारे देश में बच्चों के यौन शोषण से जुड़े मामले अक्सर सुनने में मिलते हैं। यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर चर्चा तो खूब होती है, लेकिन जमीनी स्तर पर इस पर कुछ सुधार होता नहीं दिख रहा है। ऐसे मामलों में शिकार बच्चे खुद अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं,लेकिन अपनी बात किसी से कह नहीं पाते हैं। ऐसी घटनाओं के बारे में जब तक उनके माता-पिता को पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। ऐसी घटनाओं के बारे में अगर कुछ बच्चे अपने माता-पिता से शिकायत करते भी हैं, लेकिन किसी बच्चे के साथ अगर घर में ही ऐसी घिनौना कृत्य हो तो वो इसकी शिकायत किससे करें? यह एक बहुत बड़ा सवाल है। फिल्म ‘यस पापा’ की कहानी एक ऐसी ही लड़की हैं, जिसके साथ बचपन में जो हुआ वह जिंदगी भर नहीं भूल पाती है।