Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Armaan To Leave Family For Abhira

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान और अभिरा की कहानी शुरू हो गई है. शो में शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला लीड रोल में हैं. शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए नए-नए ट्विस्ट लाए जा रहे हैं. अक्षरा की मौत के बाद अरमान और अभिरा की शादी हो गई है.

शादी के बाद अरमान, अभिरा को अपने घर लेकर आता है. लेकिन यहां कोई भी उसे स्वीकार करने के लिए राजी नहीं है. कावेरी अभिरा से खुश नहीं है. कावेरी इस कोशिश में लगी है कि अभिरा कैसे भी इस घर से निकल जाए. वहीं अब अरमान और अभिरा ने ये डिसाइड किया है कि जब तक अभिरा वकील नहीं बन जाती वो साथ ही रहेंगे. 

लेकिन कावेरी रोज नई-नई साजिश रच रही हैं. वहीं रूही भी अभिरा से जल रही है. अरमान रूही को सब सच बताता है और उससे कहता है कि वो अभिरा के साथ खड़ी रहे. वहीं अभिरा अपनी मां को बहुत मिस कर रही है, इसीलिए वो घर से भाग जाती है. हालांकि, अरमान उसे ढूंढ लेता है. इसके बाद अभिरा और रूही गोयंका परिवार में पगफेरे के लिए जाती हैं. वहां मनीष अभिरा को आशीर्वाद देता है और उसे अक्षरा का रूम दिखाता है.

कावेरी हुई अभिरा से नाराज

लेकिन वहीं पोद्दार हाउस में जब कावेरी को पता चलता है कि अभिरा भाग गई थी, तो वो बहुत गुस्सा करती है. वो अरमान पर काफी गुस्सा करती है और वो अरमान से कहती है कि उस लड़की को छोड़कर नई जिदंगी की शुरुआत करे. लेकिन अरमान अक्षरा को दिए अपने वादे के बारे में सोचता है और पोद्दार फैमिली को छोड़ने का फैसला लेता है. ये सुनकर कावेरी शॉक्ड हो जाएगी. अब देखना होगा कि कावेरी अभिरा को निकालने के लिए कौनसी नई साजिश रचती है.

ये भी पढ़ें- Dunki Vs Salaar Advance Booking: ‘डंकी’ ने रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़, ‘सालार’ से बहुत आगे निकली शाहरुख की फिल्म, जानें कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *