Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Mohsin Khan Remembers Rituraj Singh After His Demise | Rituraj Singh Death: मोहसिन खान को याद आए ऋतुराज संग बिताए पल, बोले

Rituraj Singh Death: टीवी के पॉपुलर एक्टर ऋतुराज सिंह ने 59 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर के यूं चले जाने पर हर कोई सदमे में है. ऋतुराज के निधन के बाद उनके फैंस और फ्रेंड्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच ऋतुराज के को-स्टार मोहसिन खान ने भी उन्हें याद किया है. मोहसिन ने ऋतुराज संग तस्वीर शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया है. 

मोहसिन खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ऋतुराज सिंह संग काम किया था. शो में वो उनके काफी करीब हो गए थे. अब उनके यूं चले जाने पर पर मोहसिन को भी विश्वास नहीं हो पा रहा है. एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋतुराज संग तस्वीरें शेयर कर उनके साथ बिताए पलों को याद किया है. 

मोहसिन खान को याद आए ऋतुराज संग बिताए पल 
मोहसिन ने एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ ऋतुराज सिंह और शिवांगी जोशी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ एक्टर ने लिखा है- ‘मैंने अपनी लाइफ में ऋतुराज जी जितना पैशेनेट एक्टर नहीं देखा था. वो बहुत अच्छे इंसान थे, जो हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कुराहट रखते थे.’

Rituraj Singh Death: मोहसिन खान को याद आए ऋतुराज सिंह संग बिताए पल, बोले- 'काश हम और ज्यादा मिल पाते

‘काश मैं उन्हें और ज्यादा मिल पाता’
मोहसिन ने ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ के सेट की एक और तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘ऋतुराज जी हमेशा हमारी तारीफ करते थे. हमें सीन करने में मदद करते थे. वो एक परफेक्ट इंसान थे. काश मैं उन्हें और ज्यादा मिल पाता. मुझे हमेशा उनकी वो आवाज याद आएगी जब वो कहते थे, हे हैंडसम कैसा है.’

Rituraj Singh Death: मोहसिन खान को याद आए ऋतुराज सिंह संग बिताए पल, बोले- 'काश हम और ज्यादा मिल पाते

इस बीमारी से जूझ रहे थे ऋतुराज सिंह 
बता दें कि ऋतुराज सिंह का निधन बीती रात हुआ था. एक्टर ने मुंबई में आखिरी सांस ली है. वैसे तो उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. लेकिन अब खबर आई है कि एक्टर काफी समय से पैंक्रियाज से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. इस बात का खुलासा उनके दोस्त ने मीडिया के सामने किया है. 

एक्टर के दोस्त अमित बहल ने किया खुलासा
ऋतुराज के दोस्त अमित बहल ने ईटाइम्स को बताया है कि- एक्टर का निधन कार्डियक अरेस्ट से ही हुआ है लेकिन वो कुछ समय से पैंक्रियाज (Pancrease) का इलाज करवा रहे थे. इसी सिलसिले में एक्टर अस्पताल गए थे और वापस आने के बाद घर में आराम कर रहे थे. लेकिन इसके बाद उन्हें दिल से जुड़ी समस्या हुई और एक्टर का निधन हो गया. 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की यामी गौतम की फिल्म Article 370 की तारीफ, बोले- ‘अब मिलेगी कश्मीर के बारे में सही जानकारी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *