सूडानी सशस्त्र बलों (SFA) और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच एक हिंसक संघर्ष की शुरुआत 15 अप्रैल 2023 को हुई. इस दौरान सूडान के कई सरकारी स्थलों पर RSF ने हमले किए, जिसमें खार्तूम और दारफुर में तीव्र लड़ाई हुई. साल 2019 में SFA और RSF ने उमर अल-बशीर को सत्ता से उखाड़ फेंकने का प्रण लिया था. हालांकि, बाद में दोनों के बीच बात नहीं बनी और आपस में ही लड़ाई शुरू कर दी. इस दौरान 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. भारत सरकार ने Operation Kaveri के मदद से सूडान में फंसे 3862 नागरिकों देश से बाहर निकाल लिया.