Year Ender 2023 These Are Top Equity Mutual Funds Investors Get More Than 60 Per Cent Return

शेयर बाजार के लिए यह साल ऐतिहासिक साबित हुआ है. साल के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी जैसे प्रमुख घरेलू सूचकांकों ने लगातार नया-नया लाइफाटाइम हाई लेवल बनाया. निफ्टी ने तो आज के कारोबार में भी फिर से नया उच्च स्तर छू दिया. इसका फायदा म्यूचुअल फंडों खासकर इक्विटी में पैसे लगाने वाले फंडों को भी हुआ है.

इन्हें कहते हैं इक्विटी म्यूचुअल फंड

इक्विटी म्यूचुअल फंड, यानी वैसे फंड, जो अपने एसेट एलोकेशन में इक्विटी को सबसे ज्यादा तरजीह देते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो अपना अधिकांश एसेट इक्विटी में इन्वेस्ट करने वाले फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड कहे जाते हैं. इनमें लार्ज कैप म्यूचुअल फंड, मिड कैप म्यूचुअल फंड, स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड, फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड, मल्टी कैप म्यूचुअल फंड, ईएलएसएस फंड यानी टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड, कॉन्ट्रा म्यूचुअल फंड, वैल्यू म्यूचुअल फंड, फोकस्ड म्यूचुअल फंड आदि शामिल हैं.

6 फंडों का रिटर्न 60-60 पर्सेंट से ज्यादा

इन सभी इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने शेयर बाजार की ऐतिहासिक रैली के दम पर इस साल शानदार रिटर्न दिया है. इक्विटी में निवेश करने वाले कम से कम 6 फंडों ने अपने एसआईपी इन्वेस्टर्स को 2023 में कम से कम 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. एसआईपी यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत आम तौर पर लंबी अवधि के लक्ष्यों को ध्यान में रखने वाले इन्वेस्टर इन्वेस्ट करते हैं.

70 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न

एस एमएफ के आंकड़ों के अनुसार, आधा दर्जन इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने इस साल अब तक अपने एसआईपी इन्वेस्टर्स को 60-60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. एक फंड ने तो 70 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है, जो है बंधन स्मॉल कैप फंड. आइए देखते हैं एसआईपी इन्वेस्टर्स के लिए इस साल सबसे शानदार हुए इक्विटी फंड कौन-कौन हैं और उन्होंने अपने निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है. ये आंकड़े 10 दिसंबर 2023 तक के हैं…

  • बंधन स्मॉल कैप फंड: 70.06%
  • महिंद्रा मैनुलाइफ स्मॉल कैप फंड: 69.78%
  • आईटीआई स्मॉल कैप फंड: 65.51%
  • निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड: 63.96%
  • फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड: 63.05%
  • एचएसबीसी मल्टी कैप फंड: 61.16%
  • क्वांट स्मॉल कैप फंड: 59.49%
  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड: 58.54%
  • जेएम वैल्यू फंड: 58.44%

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: पहले दिन ही अमीर हो गए इस आईपीओ के इन्वेस्टर, जबरदस्त प्रीमियम पर लिस्ट हुआ हैप्पी फॉर्जिंग्स का शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *