Year Ender 2023 These Are Top 10 Small Cap Funds Give Up To 56 Per Cent YTD Return

स्मॉल कैप फंडों को भले ही ज्यादा रिस्की माना जाता हो, लेकिन रिटर्न देने में ये बड़े शानदार साबित होते हैं. कम से कम 2023 में अब तक के प्रदर्शन से तो यही कहानी सामने आती है. साल 2023 के दौरान स्मॉल कैप पर फोकस्ड म्यूचुअल फंड स्कीम ने अपने सब्सक्राइबर्स को जबरदस्त रिटर्न दिया है.

कम से कम 25 पर्सेंट का रिटर्न

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2023 में अब तक के प्रदर्शन के हिसाब से सबसे अच्छे स्मॉल कैप फंड ने 56 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. इस कैटेगरी में कम से कम 4 फंड ने अब तक 50-50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं स्मॉल कैप कैटेगरी में एक भी फंड ऐसा नहीं है, जिसका 2023 का ईयर-टू-डेट रिटर्न 25 फीसदी से कम हो. मतलब 2023 में हर स्मॉल कैप फंड ने कम से कम 25 पर्सेंट रिटर्न दिया ही है.

14 दिसंबर तक के आंकड़े

साल 2023 के लिए अभी उपलब्ध आंकड़े 14 दिसंबर तक के हैं. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अभी बाजार में 27 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम उपलब्ध हैं, जिनकी सम्मिलित प्रबंधित संपत्ति (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 2.20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. इनमें से 20 से ज्यादा फंड स्कीम 30-30 पर्सेंट से ऊपर का रिटर्न देने में कामयाब हुए हैं.

बेंचमार्क की तुलना में ट्रिपल रिटर्न

बुधवार 20 दिसंबर को बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. बुधवार को सेंसेक्स करीब 1000 अंक गिरकर 70,500 अंक के पास बंद हुआ. उसके बाद भी सेंसेक्स इस साल अब तक 15.27 फीसदी के फायदे में है. सेंसेक्स में इस साल अब तक 10 हजार अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. वहीं एनएसई निफ्टी 50 का ईयर-टू-डेट रिटर्न 16.23 फीसदी है. इस तरह देखें तो टॉप-10 स्मॉल कैप फंडों ने इस साल अब तक सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में करीब-करीब ट्रिपल रिटर्न दिया है.

साल 2023 के 10 सबसे अच्छे स्मॉल कैप फंड (YTD रिटर्न): 

  1. महिंद्रा मैनुलाइफ स्मॉल कैप फंड: 56.30%
  2. बंधन स्मॉल कैप फंड: 52.16%
  3. फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड: 51.18%
  4. आईटीआई स्मॉल कैप फंड: 50.73%
  5. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड: 47.05%
  6. एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड: 46.60%
  7. इनवेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड: 44.81%
  8. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉल कैप इंडेक्स फंड: 44.64%
  9. सुंदरम स्मॉल कैप फंड: 44.55%
  10. एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड: 44.18%

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: टाटा समूह को मिल सकता है इस शहर का कंट्रोल, कानून बदलने की तैयारी में सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *