Year Ender 2023: Indian Cricket Team Achieved Many Special Achievements This Year, See The Complete List Here

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा है, हालांकि इस साल टीम इंडिया क्रिकेट के दो सबसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर हार गई, और चैंपियन नहीं बन पाई, लेकिन फिर भी इतने बड़े टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचना भी एक बड़ी उपलब्धि होती है. आज 31 दिसंबर है, यानी 2023 का आखिरी दिन है. भारतीय क्रिकेट की महिला और पुरुष टीम के इस साल के सभी मैच खेल लिए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम का आखिरी मैच 30 दिसंबर को टीम इंडिया की महिला और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था. इस बेहद रोमांचक वनडे मैच में टीम इंडिया को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा और हरमनप्रीत कौर की भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वनडे सीरीज को भी हार गई. इस मैच के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने 2023 का आखिरी मैच भी खेल लिया.

टीम इंडिया के लिए बढ़िया रहा 2023

इस साल की शुरुआत भारतीय पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज हराकर की थी. उसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची, और फिर वेस्टइंडीज और आयरलैंड में शानदार प्रदर्शन किया, और फिर एशिया कप के चैंपियन बने. चीन में हुए एशियन गेम्स में भी भारत की महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया.

उसके बाद भारतीय पुरुष टीम ने वर्ल्ड कप में सभी मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में मात दी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती. वहीं, महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज हराकर भी एक नया इतिहास रच दिया. आइए हम आपको टीम इंडिया की इन सभी उपलब्धियों को सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.

2023 में भारतीय क्रिकेट की उपलब्धियां

  • पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया.
  • पुरुष क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की उप-विजेता बनी.
  • पुरुष क्रिकेट टीम श्रीलंका में एशिया कप 2023 की चैंपियन बनी.
  • महिला क्रिकेट टीम ने चीन में हुए एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीता.
  • पुरुष क्रिकेट टीम ने भी चीन में हुए एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीता.
  • पुरुष क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सभी मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई और वर्ल्ड कप की उप-विजेता बनी.
  • पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टी20 सीरीज में हराया.
  • पुरुष क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज ड्रॉ की, और वनडे सीरीज जीती.
  • महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पहली बार एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज में हराया.

यह भी पढ़ें: Sanju Samson: संजू सैमसन ने क्रिकेट के बाद फुटबॉल खेलना किया शुरू, मैच का वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *