Yashasvi Jaiswal Named Icc Men Player Of The Month For February 2024; Know His Records – Amar Ujala Hindi News Live

Yashasvi Jaiswal named ICC Men Player of the Month for February 2024; Know his records

यशस्वी जायसवाल
– फोटो : BCCI

विस्तार


भारत के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। इस खिलाड़ी ने पिछले साल जुलाई में डेब्यू के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में यशस्वी ने दो दोहरे शतक जमाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। अब उन्हें आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा है। इस खिलाड़ी ने अपने शुरुआती करियर में ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

यशस्वी जायसवाल ने न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियम्सन और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को हराकर फरवरी 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता। यशस्वी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की मजबूत शुरुआत की है और आंकड़े साबित करते हैं कि वह आने वाले समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सलामी बल्लेबाजों में से एक हो सकते हैं।

यशस्वी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चल रहे मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने बैक टू बैक टेस्ट में दो दोहरे शतक जड़े थे। यशस्वी ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 219 रन बनाए और फिर राजकोट में अगले टेस्ट में दूसरी पारी में दोहरा शतक बनाकर भारत को सीरीज में बढ़त बनाने में मदद की। इस युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज ने फरवरी में कई रिकॉर्ड बनाए और अपनी राजकोट पारी के दौरान एक टेस्ट पारी (12) में सर्वाधिक छक्कों के वसीम अकरम के लंबे समय से चले आ रहे टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *