Yash will also produce the film Ramayana | फिल्म रामायण को प्रोड्यूस भी करेंगे यश: अब तक बतौर एक्टर जुड़े थे; बोले- इंडियन सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर दिखाना है

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को KGF स्टार यश प्रोड्यूस करेंगे। उन्होंने प्राइम फोकस स्टूडियोज के मालिक नमित मल्होत्रा से हाथ मिला लिया है। जाहिर है कि यश पहले बतौर एक्टर फिल्म के साथ जुड़े थे। यश ने कहा कि उनका लंबे समय से लक्ष्य रहा है कि वे ऐसी फिल्में बनाएं जो इंडियन सिनेमा को एक ग्लोबल लेवल पर दिखाए।

यश ने कहा कि नमित के साथ उन्होंने फिल्म के VFX पर बात की है। नमित ने उन्हें भरोसा दिया कि यह फिल्म विजुअली बहुत रिच होने वाली है। बता दें कि नमित कई एकेडमी अवॉर्ड विनर विजुअल इफेक्ट्स कंपनी DNEG के ग्लोबल सीईओ भी हैं।

यश ने क्या कहा, यह पढ़िए
यश ने कहा- मैं लॉस एंजिल्स में एक VFX स्टूडियो के साथ बातचीत कर रहा था। मुझे यह जानकर बहुत आश्चर्य हुआ कि उस VFX स्टूडियो को चलाने वाला एक इंडियन (नमित मल्होत्रा) है। मैंने और नमित ने कई आइडियाज पर बात की। बातचीत में फिल्म रामायण पर भी चर्चा हुई। पता चला कि नमित मल्होत्रा ऑलरेडी इस फिल्म के साथ जुड़े हुए हैं। मैं रामायण के साथ काफी कनेक्टेड रहा हूं। यही सोचकर मैंने फिल्म को को-प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी उठाई।

यश मूल रूप से कन्नड़ भाषा की फिल्में करते हैं। KGF की दोनों फिल्मों की वजह से उन्हें ग्लोबली पहचान मिली।

यश मूल रूप से कन्नड़ भाषा की फिल्में करते हैं। KGF की दोनों फिल्मों की वजह से उन्हें ग्लोबली पहचान मिली।

नमित ने क्या कहा, यह भी पढ़िए
मैं पिछले कई सालों से US और UK में रह रहा हूं। मेरी कंपनी की बनाई कई फिल्मों ने ऑस्कर जीता है। मैं अब रामायण के लिए अपनी पूरी एनर्जी खर्च करने को तैयार हूं। इसके अलावा यश के साथ भी काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं। यश हमेशा से अपने कल्चर को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। मुझे लगता है कि यश से बेहतर पार्टनर मुझे कोई और नहीं मिल सकता था।

नमित मल्होत्रा (बाएं) के साथ यश।

नमित मल्होत्रा (बाएं) के साथ यश।

फिल्म की शूटिंग शुरू, सेट से लीक हुई थीं फोटोज
बीते दिनों रामायण की शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। तस्वीरों में अरुण गोविल राम के किरदार में नजर आए। वहीं लारा दत्ता कैकेयी के किरदार में देखी गईं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म सिटी में गुरुकुल का सेट तैयार हो चुका है।

यहां फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल में राम, लक्ष्मण और भरत के बचपन का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट शूटिंग कर रहे हैं। वहीं एक्टर शिशिर शर्मा इसमें गुरु वशिष्ठ के रोल में नजर आएंगे। जल्द ही रणबीर कपूर भी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

रणबीर इस फिल्म में भगवान राम के किरदार में देखे जाएंगे। भगवान राम के हाव भाव और भाषा शैली को सही तरह से फिल्माने के लिए रणबीर वॉयस और डिक्शन ट्रेनिंग (बोलने का तरीका) ले रहे हैं। साई पल्लवी सीता के रोल में दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *