Yash Raj Production’s big bet on Alia Bhatt | यशराज प्रोडक्शन का आलिया भट्ट पर बड़ा दांव: स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म की अकेले संभालेंगी कमान, द रेलवे मैन के डायरेक्टर शिव रवैल आए ऑनबोर्ड

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वॉर, पठान और टाइगर जिंदा है, एक था टाइगर और टाइगर 3 के बाद अब यशराज प्रोडक्शन अपने स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म की तैयारी में जुट चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल निभाने वाली हैं। आलिया भट्ट इस फ्रैंचाइजी की पहली फीमेल स्पाई होने वाली हैं।

हाल ही में पिंकविला ने फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से लिखा है, आलिया भट्ट और शरवरी वाघ फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली हैं। इस फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट करने वाले हैं, जिन्होंने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज द रेलवे मैन डायरेक्ट की है। द रेलवे मैन में शिव का काम देखने के बाद आदित्य चोपड़ा ने उन्हें स्पाई यूनिवर्स डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी दी है। दोनों के बीच पिछले कई दिनों से प्रोजेक्ट पर चर्चा जारी थी, हालांकि अब शिव रवैल ने ऑन पेपर फिल्म साइन कर ली है। बताते चलें कि शिव रवैल आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।

यशराज प्रोडक्शन पहली फीमेल लीड स्पाई फिल्म होगी

बताते चलें कि यशराज प्रोडक्शन ने सलमान खान स्टारर फिल्म एक था टाइगर से स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत की थी, जिसमें टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 भी जुड़ चुकी हैं। अब तक स्पाई यूनिवर्स की कमान सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने संभाली थी, लेकिन ये पहली बार होगा, जब फिल्म को फीमेल स्पाई के इर्द गिर्द बनाया जाएगा।

2024 के आखिरी में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ भी यशराज प्रोडक्शन की फिल्मों में स्पाई बन चुकी हैं, हालांकि उन्हें फिल्मों में मेल स्पाई के मुकाबले कम तवज्जो दी गई थी। यशराज के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के आखिर में शुरू होगी।

2025 में रिलीज होगी वॉर 2

इस स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म वॉर 2 है, जिसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसे 2025 में रिलीज करने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *