मुंबई: KGF एक्टर यश के 38वें जन्मदिन को ग्रैंड बनाने के लिए उनके फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा था, लेकिन इसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें यश के तीन फैंस की जान चली गई। इस घटना से पूरी साउथ इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। इस घटना का जैसे ही एक्टर यश को पता लगा वो मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है।
यह भी पढ़ें
बता दें, बीते दिन फैंस यश का 25 फीट लंबा कटआउट पोस्टर लगा रहे थे। इसी दौरान करंट लगने से इन फैंस में से 3 की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद यश से अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि, ‘इस तरह की दुखद घटनाएं मुझे अपने ही जन्मदिन से डराती हैं। मैं आप सभी से गुजारिश करता हूं कि कृपया कोई बैनर न लगाएं, कोई बाइक चेजिंग न करें और न ही खतरनाक सेल्फी लें।’
Nammuralli nadadiro gatane😢😢#Yash #Toxic pic.twitter.com/tmZfjWsUmX
— S A T H Y A (@DINCHAK_DHARMA) January 8, 2024
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि यश किसी बस्ती में जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह हर मृतक के घर पहुंचे और उनके परिजनों से बातचीत की। उन्होंने दुख जताया और हरसंभव मदद की बात कही। कुछ वीडियो में वो परिजनों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस दुखद मौके पर भी एक्टर को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पुलिस भी यश को सुरक्षा देती नजर आई। इसके अलावा यश अस्पताल भी पहुंचे और घायलों से भी मुलाकात की।
यश को आखिरी बार सुपरहिट फिल्म ‘KGF 2’ में देखा गया था। ‘KGF चैप्टर 2’ की रिलीज के बाद से ही फैंस को तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के दोनों पार्ट पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे।