Yamaha updates MT-15, Fascino and Ray ZR | यामाहा ने MT-15, फसीनो और Ray ZR को अपडेट किया: तीनों टू-व्हीलर में नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स के साथ हेजार्ड लाइट फंक्शन

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडिया यामाहा मोटर इंडिया ने आज (8 अप्रैल) अपने ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ कैंपेन के तहत तीन मॉडल को अपडेट किया है। इसमें हाइब्रिड स्कूटर फसीनो, Ray ZR और नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक MT-15 V2 शामिल है।

कंपनी ने तीनो मॉडल में नए कलर ऑप्शन के साथ कुछ सेफ्टी फीचर भी जोड़े हैं। इनमें सेफ्टी के लिए हेजार्ड लाइट फंक्शन दिए गए हैं। इस फंक्शन में गाड़ी के चारों इंडीकेटर्स ब्लिंग करते हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर कोहरे के समय किया जाता है।

यामाहा MT15 V2 में नया साइबर ग्रीन कलर मिलेगा
यामाहा ने नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक MT-15 V2 में नया साइबर ग्रीन कलर ऑप्शन पेश किया है। इसके अलावा, स्ट्रीट नेकेड बाइक को और ज्यादा अट्रेक्टिव बनाने के लिए सियान स्टॉर्म DLX कलर स्कीम में कुछ ग्राफिकल चेंजेस किए हैं। इसके अलावा बाइक डार्क मैट ब्लू, मेटालिक ब्लैक, आइस फ्लू वर्मिलियन, रेसिंग ब्लू और मेटैलिक ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।

MT15 V2 की कीमत 1,72,700 रुपए (एक्स-शोरूम) है। यामाहा MT15 को पावर देने के लिए 155cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10000rpm पर 18.1bhp की पावर और 7500rpm पर 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन VVA तकनीक के साथ आती है और इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *