xiaomi 14 ultra will also launch in special titanium edition price leaked – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

शाओमी, 25 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में अपने नए हैंडसेट को लॉन्च कर सकती है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Xiaomi 14 Ultra है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि कंपनी 22 फरवरी को चीन में इस फोन का एक लॉन्च इवेंट करने वाली है। लॉन्च से पहले यह हैंडसेट वीबो पर देखा गया है। लीक में फोन के स्पेसिफिकेशन्स के साथ इसकी कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। वीबो पोस्ट के अनुसार कंपनी इस फोन को तीन वेरिएंट- 12जीबी+256जीबी, 16जीबी+ 512जीबी और 16जीबी+1टीबी में लॉन्च करेगी। 

लीक की मानें तो शाओमी इस फोन का एक स्पेशल टाइटेनियम एडिशन भी लॉन्च करने वाली है। फोन का स्पेशल टाइटेनियम एडिशन केवल 16जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में ऑफर किया जाएगा। फोन के इस वेरिएंट की कीमत 8 हजार युआन (करीब 92,300 रुपये) के आसपास होगी। 

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.73 इंच का 2K OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में चार कैमरे ऑफर किए जा सकते हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के LYT-900 मेन सेंसर होगा। यह प्राइमरी सेंसर OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यहां आपको 50 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, एक 3.2x जूम वाला 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 5x जूम वाला पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर सकती है। 

50MP के सेल्फी कैमरा वाला नया वीवो फोन, मिलेगी 12GB रैम, 80W चार्जिंग

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। फोन की बैटरी 5300mAh की होगी। यह बैटरी 90 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करेगा। 

(Photo: Nextpit)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *