Xiaomi 14 Ultra का इंतजार होगा खत्म, कंपनी ने बता दी लॉन्च की तारीख, कीमत हुई लीक

शाओमी 14 अल्ट्रा को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है और अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के अगले फ्लैगशिप फोन शाओमी 14 अल्ट्रा को चीन में 22 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. बता चला है कि ग्लोबल मार्केट में फोन पर से पर्दा 25 फरवरी को उठाया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि 14 अल्ट्रा में पहले से बेहतर कैमरा डिज़ाइन मिलेगा. इसमें एडवांस मटिरियल का इस्तेमाल किया है और बारिकियों पर खास ध्यान दिया गया है.

शाओमी 14 अल्ट्रा के फीचर की जानकारी काफी समय से आ रही थी, और पता चला है कि इस फोन 6.73 इंच का 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलती है, और ये HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है.

ये भी पढ़ें-बिजली बिल कम कर देंगी ये 5 टिप्स! लोग नहीं देते ध्यान मगर है बहुत आसान, खर्च हो जाएगा आधा!

लीक हुई जानकारी के मुताबिक कैमरे के तौर पर इस शाओमी फोन में एक इंच सेंसर के साथ प्राइमेरी कैमरा, एक अल्ट्रावाइड यूनिट, एक टेलीफोटो सेंसर और एक पेरिस्कोप कैमरा सेंसर मिल सकता है. इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि ये फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा. साथ ही इसके फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.

पावर के लिए Xiaomi 14 Ultra फोन में 5,300mAh की बैटरी दी गई है, और ये 90W वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में NFC, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, USB-C है, और IP68 डस्ट वॉटर रेसिस्टेंट के लिए है.

ये भी पढ़ें- बहुत काम का होता है आपका पुराना फोन, सब समझते हैं बेकार, लेकिन इन 6 चीज़ों में हो सकता है इस्तेमाल…

Xiaomi 14 Ultra की कितनी होगी कीमत
कीमत की बात करें तो Xiaomi 14 Ultra के 16GB RAM, 512GB स्टोरेज की कीमत €1,499 (करीब 134,055 रुपये). इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध कराया जाएगा.

साथ ही इसके बैक पर वेगन लेदर बैक औक अलूमिनियम फ्रेम मिलेगा. हालांकि अभी ये जानकारी अफवाह पर बेस्ड है और कीमत और फीचर्स की असल जानकारी तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगी.

Tags: Redmi, Tech news, Xiaomi, Xiaomi Redmi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *