Xiaomi 14 and xiaomi 14 ultra launched in india with 32mp selfie camera know price – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी की ओर से भारतीय मार्केट में इसके नए प्रीमियम फोन Xiaomi 14 और Xioami 14 Ultra पेश कर दिए गए हैं। Xiaomi 14 स्मार्टफोन को  कंपनी ने Galaxy S24 के विकल्प के तौर पर ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। इसमें ढेरों प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं और सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप के मुकाबले इसकी कीमत भी कम है। इसके अलावा Xiaomi 14 Pro को हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस के साथ उतारा गया है। 

कंपनी ने Xiaomi 14 को पिछले Xiaomi 13 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया है लेकिन दोनों ही डिवाइसेज लगभग एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं। बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नए डिवाइसेज में 6.36 इंच का पंच-होल AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है और Dolby Vision सपोर्ट के अलावा 3000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 

बेस्ट कैमरा फोन्स की तलाश खत्म, वीवो एकसाथ लाया दो धांसू फोन; इतनी है कीमत

पावरफुल कैमरा के साथ आती है Xiaomi 14 सीरीज

शाओमी स्मार्टफोन्स में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है और इसके साथ LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज के अलावा वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम मिलता है। इसमें Android 14 पर आधारित HyperOS सॉफ्टवेयर दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP Light Fusion 900 कस्टमाइज्ड सेंसर के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। अल्ट्रा मॉडल में Leica ऑप्टिक्स वाला कैमरा 3.2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन्स में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इन डिवाइसेज में Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। IP68 रेटिंग वाले फोन्स में 4610mAh बैटरी दी गई है, जिसे 90W वायर्ड चार्जिंग के अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Samsung 5G फोन पर 9,000 रुपये की छूट; 25 हजार रुपये से कम में बेस्ट डील

इतनी है Xiaomi 14 सीरीज की कीमत

शाओमी ने नए Xiaomi 14 की कीमत 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए 69,999 रुपये रखी है। हालांकि, इसे ICICI बैंक कार्ड ऑफर और एक्सचेंज बोनस के साथ 59,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस फोन को ब्लैक, वाइट और जेड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 11 मार्च से शुरू हो रही है। यह फोन कंपनी वेबसाइट और स्टोर्स के अलावा Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। 

अल्ट्रा मॉडल की कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 99,099 रुपये रखी गई है और इसकी सेल 12 अप्रैल से शुरू होगी। इस फोन का Reserve Edition ग्राहकों को 11 मार्च को बुक करने का विकल्प दिया जाएगा। साथ ही इसकी अर्ली ऐक्सेस सेल 8 अप्रैल के बाद कंपनी वेबसाइट और Mi Home स्टोर्स में होगी। इस फोन पर भी ICICI बैंक कार्ड्स के साथ 5000 रुपये और एक्सचेंज बोनस के तौर पर 5000 रुपये की छूट दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *