X now allows users to make audio and video calls for free| feature | X पर सभी यूजर्स को मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा: मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी, अक्टूबर 2023 में रोलआउट हुई थी सर्विस

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अब सभी यूजर्स ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। X ने पिछले साल अक्टूबर में इस फीचर को रोलआउट किया था। तब सर्विस का इस्तेमाल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स और IOS यूजर्स कर सकते थे।

X पर फीचर इनेबल करने के लिए सेटिंग्स पर जाना होगा। अब प्राइवेसी और सेफ्टी पर टैप करें। इसमें डायरेक्ट मैसेजेज का ऑप्शन मिलेगा। डायरेक्ट मैसेज में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग को इनेबल करें। फीचर इनेबल होने के बाद, आप चूज कर सकते हैं कि कौन आपको कॉल कर पाएगा। वैरिफाइड यूजर, आप जिन्हें फॉलो करते हैं या ऐड्रेस बुक में मौजूद लोग।

ऑडियो या वीडियो कॉल करने की प्रोसेस

  • इनबॉक्स आइकन टैप करें। आप मैसेजेज पर डायरेक्ट हो जाएंगे।
  • मौजूदा डीएम कन्वर्सेशन पर टैप करें या न्यू कन्वर्सेशन शुरू करें।
  • ऑडियो या वीडियो कॉल शुरू करने के लिए फोन आइकन टैप करें।
  • अब ऑडियो कॉल शुरू करने के लिए ऑडियो कॉल पर टैप करें।
  • वीडियो कॉल शुरू करने के लिए वीडियो कॉल पर टैप करें।
  • जिस अकाउंट पर आप कॉल करेंगे उसे एक नोटिफिकेशन मिलेगा।

ऑडियो-वीडियो कॉल कैसे मैनेज करें?
ऑडियो कॉल के दौरान कॉल को स्पीकर पर रखने के लिए ऑडियो आइकन पर टैप करना होगा। वहीं माइक्रोफोन आइकन टैप करके अपने माइक्रोफोन को म्यूट या अनम्यूट कर सकता हैं।

वीडियो कॉल के दौरान आप फ्लिप कैमरा आइकन पर टैप करके फ्रंट या बैक कैमरे के बीच स्विच कर सकते हैं। स्पीकर मोड बंद करने के लिए ऑडियो आइकन टैप करना होगा। कैमरा आइकन टैप करने से कैमरा बंद हो जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें…

X पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर रोलआउट: अभी ये केवल iOS पर उपलब्ध, जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स भी कॉल कर पाएंगे

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया ऐप एक्स पर ऑडियो-वीडियो कॉल फीचर रोलआउट किया है। ये फीचर अभी केवल iOS पर उपलब्ध है और जल्द ही एंड्रॉयड पर भी मिलेगा। प्रीमियम सब्सक्राइबर्स ऑडियो-वीडियो कॉल कर पाएंगे। वहीं अन्य यूजर्स केवल कॉल रिसीव कर पाएंगे। मस्क ने X पोस्ट के जरिए बताया कि ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का यह शुरुआती वर्जन है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *