नई दिल्ली. एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने शुक्रवार को ‘आर्टिकल्स’ (Articles) फीचर पेश किया, जो इस प्लेटफॉर्म पर लॉन्ग फॉर्म रिटेन कंटेंट शेयर करने का एक नया तरीका है. प्रीमियम यूजर्स और एक्स की सर्विसेज के लिए पेमेंट करने वाले अब इस प्लेटफॉर्म पर स्टाइलिस्ड टेक्स्ट, एम्बेडेड इमेज और वीडियो के साथ आर्टिकल्स पोस्ट कर सकते हैं.
प्रीमियम+ यूजर्स और वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन तक सीमित
कंपनी के मुतचाबिक, आर्टिकल एक्स पर लॉन्ग फॉर्म रिटेन कंटेंट को शेयर करने का एक नया तरीका है. आर्टिकल प्रकाशित करना प्रीमियम+ यूजर्स और वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन तक सीमित एक सुविधा है.”
आर्टिकल्स में शामिल हो सकते हैं टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, GIFs, पोस्ट और लिंक
टेक्स्ट के अलावा, आर्टिकल्स में इमेज, वीडियो, GIFs, पोस्ट और लिंक शामिल हो सकते हैं. आप टेक्स्ट को हेडिंग्स, सबहेडिंग्स, बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू, इंडेंटेशन, न्यूमेरिकल और बुलेटेड लिस्ट्स के साथ भी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- X यूजर्स को एक और झटका, मस्क हटाने जा रहे हैं दो खास फीचर्स, यूजर्स हुए नाखुश
X पर आर्टिक्ल्स कंपोज कैसे करें-
- साइड नेविगेशन पैनल के माध्यम से आर्टिक्ल्स टैब पर जाएं.
- आर्टिक्ल्स तैयार करने के लिए Write पर क्लिक करें.
- एक बार तैयार होने पर लेख प्रकाशित करने के लिए Done पर क्लिक करें, जिसे बाद में आपके एक्स प्रोफाइल के आर्टिक्ल्स टैब पर देखा जा सकता है.
X पर आर्टिक्ल्स एडिट कैसे करें-
- आर्टिक्ल्स ढूंढने के लिए आर्टिक्ल्स टैब पर पहुंचें.
- थ्री-डॉट मेनू पर टैप करें और Edit Article चुनें.
- एडिट को कंफर्म करें, जो आर्टिक्ल्स को अस्थायी रूप से अनपब्लिश्ड कर देगा.
- आवश्यक परिवर्तन करें और आर्टिक्ल्स को रीपब्लिश करें.
X पर आर्टिक्ल्स डिलीट कैसे करें-
- आर्टिक्ल्स टैब में वह आर्टिकल चुनें जिसे आप रिमूव करना चाहते हैं.
- थ्री-डॉट मेनू पर क्लिक करें और Delete चुनें.
- सेलेक्टेड आर्टिक्ल्स को प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 16:09 IST