नई दिल्ली. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर चुका है. जहां इंग्लैंड के एक प्रतिशत भी जीतने की उम्मीद नहीं थी, वहां बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने टोपी से खरगोश निकालने वाली कहावत को सही ठहराया है. पहले टेस्ट में भारत को इंग्लिश टीम से 28 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार का असर भारतीय टीम पर गहरा पड़ा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया नीचे खिसक चुकी है.
28 जनवरी को भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया को भी वेस्टइंडीज से गाबा के मैदान पर ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा. लेकिन प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर बरकरार है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सबसे ज्यादा 10 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें से 6 में कंगारू टीम को जीत मिली है जबकि 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ साबित हुआ. साउथ अफ्रीका दौरे पर एक हार और अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में हार से भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में नीचे खिसक चुकी है.
आने वाले मुकाबले होंगे अहम
भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है. टीम इंडिया ने अब तक 5 टेस्ट खेल लिए हैं जिसमें 2 जीत और 2 हार हैं जबकि एक मुकाबला साउथ अफ्रीका दौरे पर ड्रॉ रहा था. इस स्थिति के बाद टीम इंडिया के लिए आगामी मुकाबले काफी अहम हो जाते हैं. यदि आने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया वापसी करती है तो ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा स्थान हासिल कर सकती है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसने अभी 2 टेस्ट खेले हैं. भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने एक जीत दर्ज की थी.
IND vs ENG: गाबा की तरह टूटा हैदराबाद का घमंड, इतिहास में पहली हार, 28 जनवरी की शाम 2 युवाओं के नाम
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा. 5 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड ने पहले मुकाबले को जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है. यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि इंग्लैंड जीत का सिलसिला बरकरार रखती है या टीम इंडिया जीत के साथ वापसी करने में कामयाब होती है.
.
Tags: Australia, India Vs England, Team india, WTC
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 22:41 IST