AUS vs SA Final Day 2 Highlights: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं. इससे ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है. लॉर्ड्स मैदान की कठिन पिच पर यह बढ़ता लक्ष्य दक्षिण अफ्रीकी टीम की चिंता बढ़ा रहा है. यह गौर करने वाली बात है कि 1984 के बाद लॉर्ड्स मैदान पर किसी विदेशी टीम ने 200 से बड़ा टारगेट चेज नहीं किया है.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की बढ़त
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए थे. दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने सधे हुए अंदाज में अपनी पारी को आगे बढ़ाया. कप्तान टेंबा बावुमा और डेविड बेडिंगहम के बीच 64 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई. बावुमा शानदार खेल दिखा रहे थे, लेकिन मार्नस लाबुशेन ने गजब का कैच लपक कर उन्हें 34 के स्कोर पर आउट किया. डेविड बेडिंगहम भी 45 रन बनाकर चलते बने. दूसरे दिन बाकी अफ्रीकी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए, नतीजन पूरी टीम 138 के स्कोर पर सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
जब ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बैटिंग करने आई तो कगिसो रबाडा एक बार फिर कंगारू बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. रबाडा ने उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन का विकेट एक ही ओवर में झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका दिया. मार्नस लाबुशेन ने इस बार 22 रन बनाए, वहीं पहली पारी में फिफ्टी लगाने वाले स्टीव स्मिथ इस बार 13 रन बनाकर आउट हो गए. ब्यू वेबस्टर ने पहली पारी में 72 रन बनाए थे, लेकिन इस बार वो भी फ्लॉप रहे.
कबाब में हड्डी बने एलेक्स कैरी
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में महज 73 के स्किर पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट ले लिए थे. मगर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की 43 रनों की पारी दक्षिण अफ्रीका के लिए कबाब में हड्डी बन बैठी, जिसके कारण उन्होंने मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर 61 रन जोड़ डाले. कहां ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में 100 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन एलेक्स कैरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी कुल बढ़त 218 रनों की कर ली है.
यह भी पढ़ें:
एमएस धोनी अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अब तक चुप, फैंस ने सिखाया कड़ा सबक, बोले- थाला पैसे के लिए…
.