“_id”:”684ba950ee290c333b036771″,”slug”:”wtc-final-2025-south-africa-vs-australia-stats-of-200-plus-target-being-successfully-chased-at-lord-s-stadium-2025-06-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”WTC Final: 2005 से सिर्फ एक बार लॉर्ड्स में चेज हुआ है 200+ रनों का लक्ष्य, द. अफ्रीका तोड़ पाएगा तिलिस्म?”,”category”:”title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – फोटो : ANI
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में अब तक गेंदबाजों का दबदबा देखने मिला है। डब्ल्यूटीसी के खिताबी मैच का आज तीसरा दिन है और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ही कुल बढ़त 200 रन के पार पहुंचा दी है।