WTC 2025 फाइनल: साउथ अफ्रीका के एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी

Last Updated:

WTC Final लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2025 फाइनल में शानदार गेंदबाजी की, 9 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में 144 रन पर 8 विकेट गिरी दिए थे.

सिर्फ 2 बॉल में ऑस्ट्रेलिया की पारी समेत दूंगा ...प्रोटियाज गेंदबाज का दावा

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एनगिडी का दावा सिर्फ 2 बॉल और ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म हो जाएगी

हाइलाइट्स

  • लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लिए.
  • द. अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 144 पर झटके 8 विकेट
  • एनगिडी ने कहा, “हम दो गेंदों में ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट देंगे.”

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका की टीम इतिहास रचने का इरादा लेकर इंग्लैंड पहुंची और इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल रही है. पहली पारी में कंगारू टीम को 212 रन के स्कोर पर समेटने के बाद दूसरी पारी में भी 144 रन पर 8 विकेट गिरा दिए थे. पहली पारी में महज 138 रन पर ढेर होने वाली प्रोटियाज टीम के गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने दावा किया कि उनकी टीम बेहतर स्थिति में है.

एनगिडी को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में चल रहे WTC 2025 फाइनल के पहले दिन की साधारण गेंदबाजी के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. गुरुवार (12 जून) को एकलौते मैच के दूसरे दिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को गलत साबित कर दिया. डरबन के 29 साल के तेज गेंदबाज ने तेंबा बावुमा की अगुवाई वाली टीम के लिए नौ ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 144 पर 8 विकेट पर रोकने में मदद की.

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी की कमर तोड़ी

एनगिडी ने अपने विकेटों का खाता स्टीव स्मिथ (13) को एलबीडब्ल्यू आउट कर खोला और फिर ब्यू वेबस्टर (9) को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद छह रन बनाकर क्लीन बोल्ड कर कप्तान पैट कमिंस का विकेट लिया. दूसरी पारी में अपने प्रदर्शन के बाद एनगिडी ने कहा कि उनकी टीम WTC 2025 फाइनल जीतने की उम्मीद कर रही है और प्रोटियाज खुद को सबसे अच्छा मौका देना चाहते हैं.

कोच की बातों से मिली हिम्मत

एनगिडी ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, “हम अभी भी खेल में थे. उन्होंने यकीनन अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दिन के अंत में हमारे पास अभी भी काम था. कोच ने हमसे कहा, जो भी करो, विश्वास के साथ करो और अगर आउट हो तो अपने तरीके से आउट हो. आप भी वो खिलाड़ी हो सकते हैं जो टीम के लिए खेल को पलट सकता है; यही मानसिकता थी,”

एनगिडी ने माना कि पहली पारी में संघर्ष किया लेकिन दूसरी पारी में लय पाई और इसका पूरा फायदा उठाया. “पहली पारी में कठिन था, कोई लय नहीं थी. ऐसा लग रहा था कि मैं गेंदबाजी करते समय बहुत संघर्ष कर रहा था. चाय के बाद कुछ नर्वसनेस वापस आ गई, खासकर यह जानकर कि बीच में कौन लोग थे, लेकिन बावुमा मुझसे कुछ चीजें करने के लिए कह रहे थे. मैंने बस कहा, मुझे अपने स्पेल में आने दो मुझे कुछ लय पाने दो और एक बार जब मुझे लगा कि यह क्लिक कर रहा है, तो मैं बस इसके साथ दौड़ता रहा.”

दो बॉल में कंगारूओं को समेट देंगे

मैच के बारे में बात करते हुए, एनगिडी ने कहा, “यह काफी रोमांचक था, मैं एक कोने में अपना नाम सुन सकता था. यही वास्तव में आपको ऊर्जा देता है जब आप इतना लंबा स्पेल गेंदबाजी कर रहे होते हैं—भीड़ आपके पीछे होती है और आप चलते रहते हैं. हम अब एक अच्छी स्थिति में हैं, दो गेंदों में इसे (ऑस्ट्रेलिया की पारी) समेट सकते हैं और हमारा ध्यान इसी चीज पर है. अगर हम 230 से कम का पीछा कर रहे हैं… उनके पास जो गेंदबाजी लाइन-अप है, उसके साथ यह आसान नहीं होगा, लेकिन हम खुद को सबसे अच्छा मौका देना चाहते हैं.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

सिर्फ 2 बॉल में ऑस्ट्रेलिया की पारी समेत दूंगा …प्रोटियाज गेंदबाज का दावा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *