बेंगलुरु53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग सीजन-2 के दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 158 रन का टारगेट दिया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया।
एस मेघना (53 रन) और विकेटकीपर रिचा घोष (62 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। यूपी की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने दो विकेट हासिल किए।


13 रन पर पहला झटका, कप्तान मंधाना भी नहीं चलीं
पहले खेलने उतरी बेंगलुरु की टीम को 13 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा, जब तीसरे ओवर की पहली बॉल पर ग्रेस हैरिस ने सोफी डिवाइन को LBW कर दिया। कप्तान स्मृति मंधाना भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं। वे 13 रन बनाकर आउट हुई। उन्हें ताहलिया मैक्ग्राथ ने शॉर्ट फाइनल लेग पर वृंदा के हाथों कैच कराया। टीम ने 54 रन के स्कोर पर एलीस पेरी (8 रन) का विकेट भी गंवा दिया।
मेघना-घोष के बीच 71 रन की साझेदारी
54 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद एस मेघना ने रिचा घोष के साथ चौथे विकेट के लिए 50 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को राजेश्वरी गायकवाड ने एस मेघना को विकेटकीपर एलिसा हेली के हाथों स्टंप कराया।
ग्राफिक्स में देखिए दोनों टीमें…

