<p style="text-align: justify;">हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करना और इसके महत्व को समझाना है. बढ़ती जनसंख्या के कारण कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं जैसे कि संसाधनों की कमी, प्रदूषण और गरीबी. ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि हम जनसंख्या नियंत्रण के महत्व को समझें और दूसरों को भी इसके बारे में बताएं.</p>
<p style="text-align: justify;">इस विश्व जनसंख्या दिवस पर, आप अपने दोस्तों और परिवार को जागरूक करने के लिए प्रेरणादायक कोट्स और मैसेज भेज सकते हैं. यहां कुछ खास कोट्स और मैसेज दिए गए हैं जो आप अपने अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विश्व जनसंख्या दिवस की शुरुआत</strong><br />विश्व जनसंख्या दिवस की शुरुआत 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के द्वारा की गई थी. 11 जुलाई, 1987 को विश्व की जनसंख्या ने 5 अरब का आंकड़ा पार किया था, जिसे "फाइव बिलियन डे" कहा गया. इस महत्वपूर्ण घटना के दो साल बाद, 1989 में, संयुक्त राष्ट्र ने 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में घोषित किया ताकि जनसंख्या वृद्धि के मुद्दों पर वैश्विक ध्यान आकर्षित किया जा सके और जनसंख्या नियंत्रण के प्रयासों को प्रोत्साहित किया जा सके. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कोट्स और मैसेज</strong><br />"जनसंख्या नियंत्रण से हम भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं."<br /><br />"अधिक जनसंख्या, अधिक समस्याएं. नियंत्रण जरूरी है."<br /><br />"संयम और संतुलन से बनेगा खुशहाल समाज"<br /><br />"जनसंख्या वृद्धि को रोकें, संसाधनों को बचाएं."<br /><br />"भविष्य की पीढ़ियों के लिए जनसंख्या नियंत्रण अनिवार्य."<br /><br />"जनसंख्या का संतुलन ही प्रगति का आधार है."<br /><br />"छोटा परिवार, सुखी परिवार."<br /><br />"जनसंख्या नियंत्रण से ही प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग संभव."<br /><br />"जनसंख्या वृद्धि रोकें, विकास की राह चुनें."<br /><br />"संयम और योजना से बनेगा संतुलित समाज."<br /><br />"अधिक जनसंख्या से बढ़ती है गरीबी."<br /><br />"जनसंख्या का संतुलन ही समृद्धि की कुंजी है."<br /><br />"जनसंख्या नियंत्रण से ही पर्यावरण संरक्षण संभव."<br /><br />"जनसंख्या नियंत्रण, विकास का प्रथम कदम."<br /><br />"जनसंख्या संतुलन से ही खुशहाल समाज का निर्माण."<br /><br />"जनसंख्या नियंत्रण से ही बेहतर भविष्य की कल्पना."<br /><br />"संतुलित जनसंख्या, स्वस्थ समाज."<br /><br />"जनसंख्या नियंत्रण से ही सशक्त राष्ट्र."<br /><br />"संयम से बनेगा संतुलित समाज."<br /><br />"जनसंख्या संतुलन से ही टिकाऊ विकास संभव."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <br /></strong><a title="Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-lung-cancer-myths-and-facts-know-causes-and-prevention-in-hindi-2733256/amp" target="_blank" rel="noopener">Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत</a></p>