
सिनर और जोकोविच
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर हुआ है। पुरुष एकल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी इटली के यानिक सिनर ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
इसी के साथ 36 साल के जोकोविच के रिकॉर्ड 11वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और 25वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना टूट गया। अब अगला ग्रैंडस्लैम जीतने के लिए उन्हें फ्रेंच ओपन का इंतजार करना होगा। सिनर ने चार सेट तक चले मुकाबले में जोकोविच को 6-1, 6-2, 6-7, 6-3 से हरा दिया। 22 साल के सिनर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे हैं।