world health day 2024 why we celebrated this every year know history

अच्छा स्वास्थ्य हमारे जीवन के लिए वरदान माना गया है. मजबूत शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है. इसलिए इंसान को हमेशा स्वस्थ रहना चाहिए. बता दें कि हर साल की तरह इस साल 7 अप्रैल को ‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ यानी ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जा रहा है. इस दिन WHO सहित कई स्वास्थ्य संस्थान में वर्ल्ड हेल्थ डे सेलिब्रेट किया जाता है.

जिसमें सेमिनार, भाषण, डिबेट के माध्यम से लोगों को हेल्थ के बारे में समझाया जाता है. इस दिन का खास मकसद यह होता है कि लोगों को सेहत से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी दी जाए.  लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं, कि विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का क्या इतिहास है. आईए जानते हैं इसके इतिहास के बारे में.

वर्ल्ड हेल्थ डे का इतिहास

WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 1948 में हुई थी. जिसके 2 साल बाद यह तय किया गया कि लोगों को गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूक करने के लिए इस दिन को मनाया जाए. सन 1950 में पहली बार 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया गया था. तब से अभी तक हर साल इस दिन को स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है.  इस दिन को मनाने का खास उद्देश्य यही रहा है कि लोगों को बीमारियों के बारे में बताएं और उसे कैसे बचाव करें इसके बारे में जानकारी दें. इसे मनाने के लिए अलग-अलग थीम भी बनाई जाती है. आईए जानते हैं 2024 की क्या थीम है.

साल 2024 की थीम

वर्ल्ड हेल्थ डे सेलिब्रेट करने के लिए हर साल एक थीम चुनी जाती है. ठीक उसी तरह इस साल 2024 में थीम का नाम ‘मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार’ दिया है. इस थीम के जरिए सभी लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए समझाया जायेगा. हर साल की तरह इस साल भी कई प्रोग्राम आयोजित होंगे. जो स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी के लिए रखे जाएंगे.

यह भी पढ़ें : अब महंगा ट्रीटमेंट भूल जाएं, चार करोड़ की जगह महज 30 लाख में कैंसर को निपटा देगा स्वदेसी इलाज

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *