
नागपुर में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर
– फोटो : ANI
विस्तार
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि भारत का राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव वैश्विक स्तर पर पहले से काफी बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया में आज कोई भी बड़ा मुद्दा ऐसा नहीं है, जिसका समाधान आज भारत के परामर्श के बगैर हो रहा हो। उन्होंने कहा कि दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदल चुका है। उन्होंने कहा कि ‘स्वतंत्र’ रहना भारत की नैसर्गिक स्थिति है। विदेश मंत्री के मुताबिक भारत किसी की सहायक कंपनी या उद्यम बनने के बजाय अलग-अलग देशों के साथ अपने हितों का प्रबंधन करने पर ध्यान दे रहा है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत की सदस्यता पर क्या बोले?
UNSC में भारत के लिए स्थायी सीट के सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा कि हर गुजरते साल के साथ दुनिया को लगता है कि भारत को भी यूएनएससी का स्थायी सदस्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे विदेश मंत्री की हैसियत से दुनियाभर से मिल रहे इस समर्थन को महसूस कर सकते हैं।
#WATCH | External Affairs Minister Dr S Jaishankar at an event in Nagpur says, “…No major issue in the world is decided without some consultation with India. We have changed and the world’s view of us has changed…” pic.twitter.com/EaPpzV5D0a