- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Women’s Premier League 2024 DC VS MI Match Report ; Meg Lanning | Jemimah Rodrigues | Harmanpreet Kaur
दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 69 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 53 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में लगातार चौथी जीत हासिल की है। टीम ने मंगलवार को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 29 रन के अंतर से हराया।
इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कायम है। टीम के खाते में 8 अंक हैं और दिल्ली ने 5 मैच में से 4 जीत हासिल की है, जबकि एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
अरुण जेटली मैदान पर मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। जेमिमा रोड्रिग्ज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


मुंबई ने 68 रन पर गंवा दिए थे 5 विकेट
193 रन का टारगेट चेज करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 68 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर हेली मैथ्यूज (29 रन) के अलावा टॉप ऑर्डर की कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
यास्तिका भाटिया 6, नेट सीवर-ब्रंट 5 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 6 रन बनाकर आउट हुईं। ऐसे में अमेलिया केर ने 17 रन बनाकर बिखरती पारी संभालने की नाकाम कोशिश की। निचले क्रम की बल्लेबाज भी खास पारी नहीं खेल सकीं। दिल्ली की ओर से जेस जोनासेन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि मारिजैन कैप ने दो विकेट हासिल किए।



मारिजैन कैप ने मुंबई को 2 झटके दिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 37 रन खर्च किए।
लेनिंग और जेमिमा के अर्धशतक
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने 53 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 69 रन बनाए। जबकि ओपनर शैफाली वर्मा ने 28 रन का योगदान दिया।
शबनीम इस्माइल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर और हेली मैथ्यूज को एक-एक विकेट मिले।
MI और DC के फुल स्क्वॉड…
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सीवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सजीवन सजना, शबनीम इस्माइल, हुमायरा काजी और साइका इशाक।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लेनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्ज, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, तितास साधु, शिखा पांडे और राधा यादव।