Women feel insecure due to these things in relationships boys should take special care

हर किसी को जीवन में किसी ना किसी रिश्ते से असुरक्षित महसूस होता है, लेकिन अगर आप अपने रिश्ते में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, तो यह पूरी तरह से आपके पार्टनर की जिम्मेदारी है कि वह आपको इस चिंता से मुक्त करें. कई लोग अपने असुरक्षितता के कारणों को समझ पाने में बहुत कमजोर होते हैं. यदि आप किसी पुरुष से पूछें कि उनकी पार्टनर को इस तरह का अनुभव क्यों हो रहा है, तो वह आपको इसके बारे में कभी नहीं बता पाएगा.

अधिकांश मामलों में पुरुष कभी समझ नहीं पाते कि उनकी पत्नी या गर्लफ्रेंड ऐसा क्यों महसूस कर रही है और वह उसकी कैसे मदद कर सकते हैं. लेकिन सच यह है कि किसी भी रिश्ते में जब एक व्यक्ति असुरक्षा की भावना से घिरा होता है, तो रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है. महिलाओं में असुरक्षा की भावना बहुत जल्दी उत्पन्न होती है, लेकिन यदि आप उन्हें समझते हैं और सही समय पर उन्हें हल करते हैं, तो समस्या बड़ी होने से पहले ही समाप्त हो सकती है. यहां कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे अधिकांश महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं.

दूसरी महिला के कारण असुरक्षित 

एक महिला दूसरी महिला के प्रति बहुत सावधान और सतर्क होती है. आपको आश्चर्य हो सकता है, लेकिन यह सच है कि बहुत बार महिलाएं अपने साथी के लिए नहीं, बल्कि दूसरी महिलाओं को दिखाने के लिए सजती हैं. ऐसे मामले में अगर पार्टनर के पास यानी उसकी दोस्त, बहन या ऑफिस में साथ काम करने वाली पार्टनर के ज्यादा सुंदर है, तो असुरक्षा की भावना आ जाती है.

वजन के कारण असुरक्षित 

आज के समय में अधिकांश महिलाएं अपने वजन के बारे में असुरक्षित महसूस करती हैं. कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो अपने वजन में थोड़ा वृद्धि चाहती हैं, लेकिन बहुत सी महिलाएं अपने ज्यादा वजन के कारण ही असुरक्षित महसूस करती है और वो अपने पार्टनर के साथ आना-जाना पसंद नहीं करती है.

बढ़ती उम्र के कारण असुरक्षित 

आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि महिला से कभी उसकी उम्र नहीं पूछी जाती. अधिकांश महिलाएं नहीं समझतीं कि वे उम्र के साथ और भी सुंदर हो जाती हैं. वे उम्र बढ़ने को केवल झुर्रियों, सफेद बालों और कमजोर शरीर के साथ जोड़ती हैं.

शादी को लेकर असुरक्षित 

लगभग हर महिला अपने विवाह के लिए अपने दिमाग में एक निश्चित उम्र रखती है. जब वह उस लक्ष्य के क़रीब आती है, तो वह असुरक्षित महसूस करने लगती है. वह डरती हैं कि उनका सही कपल उनके हाथों से फिसल जाएगा या रिश्ते में कोई समस्या हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Dating Tips: नए-नए रिलेशनशिप में पार्टनर से क्या करें बातें? इन टिप्स से मिलेगी मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *