Woman Boarding Ac Coach On General Ticket Pushed By Tte From Moving Train In Faridabad – Amar Ujala Hindi News Live

Woman boarding AC coach on general ticket pushed by TTE from moving train in Faridabad

फाइल फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


जनरल का टिकट लेकर जल्दबाजी में झेलम एक्सप्रेस के एसी कोच में चढ़ी झांसी की महिला को टीटीई ने प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की है। जीआरपी ने टीटीई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं रेलवे प्रशासन का कहना है कि टीटीई ने धक्का नहीं दिया था बल्कि महिला ट्रेन से उतरते समय गिरकर घायल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *