Windows 11 पर आ रहे AI Power फीचर्स Microsoft की बड़ी तैयारी

Microsoft Windows 11 AI Features: तकनीक की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दखल बढ़ती जा रही है और यह बात स्मार्ट डिवाइस बनाने वाली कंपनियां बखूबी जान – समझ रही हैं. यही वजह है कि ये सभी अपनी डिवाइस में AI से लैस फीचर्स को इंटीग्रेट करने लगी हैं. अब टॉप टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 यूजर्स के लिए एआई फीचर्स लेकर आ रही है.

Generative Erase : माइक्रोसॉफ्ट के फोटो ऐप को मिला नया AI टूल, फोटो का कोई हिस्सा हटाना होगा आसान

Windows 11 यूजर्स के लिए आ रहे AI फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट आगामी 21 मार्च को अपना न्यू एरा ऑफ वर्क (New Era of Work) इवेंट आयोजित करने जा रही है. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि इस डिजिटल इवेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, नये सर्फेस लैपटॉप और दूसरे डिवाइस के लिए एआई फीचर्स काे लॉन्च कर सकती है. इस इवेंट के लिए कंपनी ने 21 मार्च 2024 को भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 10:30 बजे का समय तय किया है.

Microsoft हटाने जा रहा Windows से यह ऐप्लिकेशन, 28 सालों से पीसी यूजर्स कर रहे इस्तेमाल

अब तो जो पता लगा है

माइक्रोसॉफ्ट के आगामी न्यू एरा ऑफ वर्क इवेंट को लेकर सामने आये वेबपेज से यह पता लगा है कि टेक दिग्गज कंपनी अपने कोपायलट, विंडोज और सरफेस के साथ अपने इकोसिस्टम में एआई स्केलिंग में मॉडर्न इंफो के लिए यहां ट्यून कर सकती है. हालांकि, इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी आनी बाकी है. वहीं, उम्मीद है कि इंटेल हार्डवेयर के लिए रिलीज टाइमलाइन अप्रैल हो सकती है, तो वहीं जून में आर्म हार्डवेयर के लिए ये फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *