Will Rain Spoil Team India Whitewash Charge In IND Vs AFG 3rd T20I Bengaluru Weather Report

Bengaluru Weather Report: टीम इंडिया ने इंदौर टी20 में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. वहीं, इस सीरीज का तीसरा टी20 17 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें बैंगलोर के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. लेकिन क्या तीसरा टी20 बारिश की भेंट चढ़ जाएगा? क्या मैच के दिन बैंगलोर में बारिश होगी? मौसम विभाग की मानें तो तीसरे टी20 के दिन बैंगलोर के आसामन में बादल छाए रहेंगे.

मैच के दिन आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन…

भारत-अफगानिस्तान तीसरे टी20 के दिन बैंगलोर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि बारिश के आसार नहीं है. दरअसल, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दिन आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी.

इंदौर टी20 में आसानी से जीती टीम इंडिया

इससे पहले टीम इंडिया ने इंदौर टी20 में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 172 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह टीम इंडिया के सामने 173 रनों का टारगेट था. भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. यशस्वी जयसवाल ने 34 गेंदों पर 68 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 5 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके अलावा शिवम दुबे 32 गेंदों पर 63 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. शिवम दुबे ने अपनी इनिंग में 5 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें-

Prakhar Chaturvedi: जानें कौन हैं भारत के ‘ब्रायन लारा’ प्रखर चतुर्वेदी? जिसने बना डाले नॉटआउट 404 रन

MSD: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए MS Dhoni को मिला निमंत्रण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *