Wi Vs Eng:इंग्लैंड को छह गेंद पर चाहिए थे 21 रन, 24 साल के इस बल्लेबाज ने आंद्रे रसेल का किया बुरा हाल, Video – Eng Vs Wi: Harry Brook Smashes Andre Russell For 24 Runs In 20th Over, Video; England Vs West Indies 3rd T20

ENG vs WI: Harry Brook smashes Andre Russell for 24 runs in 20th Over, Video; England vs West Indies 3rd T20

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


इंग्लैंड के 24 साल के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में कुछ ऐसा किया, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। यह मैच टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे नाटकीय अंत में से एक रहा। इंग्लैंड को इस टी20 में जीत के लिए अंतिम छह गेंदों पर 21 रन की दरकार थी और ब्रूक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाई और अपनी टीम की वापसी कराई। ऐसा उन्होंने आंद्रे रसेल की गेंद पर किया, जो डेथ ओवरों में घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ब्रूक ने पांच गेंद पर ही मैच खत्म कर दिया। विंडीज टीम को अभी भी सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल है। चौथा टी20 19 दिसंबर को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *