Why farm stand decor is perfect for home in summer: फार्म स्टैंड डेकोर से घर को दें नेचुरल और कूल लुक.

Last Updated:

गर्मी के मौसम में जहां हमेशा ठंडा खाने का मन करता है, वहीं हमेशा ठंडक वाली जगह पर बैठने का भी दिल चाहता है. ऐसे में घर का इंटीरियर बहुत अहम रोल निभाता है. इस मौसम में ‘फार्म स्टैंड डेकोर’ से घर को सजाएं.

गर्मी में पॉकेट फ्रेंडली 'फार्म स्टैंड डेकोर' से घर को दें फ्रेश लुक

कांच की पुरानी बोतलों में फूल लगाकर खिड़कियों के पास रखें (Image-Canva)

हाइलाइट्स

  • फार्म स्टैंड डेकोर से घर को नेचुरल लुक दें.
  • यह डेकोर पॉकेट फ्रेंडली और ट्रेंडी है.
  • फल-सब्जियों के प्रिंट और रंगों का उपयोग करें.

What is farm stand decor: गर्मी में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. हीट वेव का कहर जारी है. ऐसे में हर कोई अपने घर को नेचुरल लुक देकर उसे कूल रखना चाहता है. इसमें घर का इंटीरियर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इन दिनों फार्म स्टैंड डेकोर बहुत ट्रेंड कर रहा है. इससे घर को नेचुरल वाइब्स मिलती हैं और यह पॉकेट फ्रेंडली भी है. 

क्या फार्म स्टैंड डेकोर
समर सीजन शुरू होते ही इन दिनों सोशल मीडिया पर फार्म स्टैंड डेकोर खूब ट्रेंड कर रहा है. लोग इस थीम पर अपने घर को सजा रहे हैं. इस थीम में पौधे और हल्के रंग की फल-सब्जियां शामिल होती हैं, जो घर को नेचुरल, ऑर्गेनिक और ब्राइट लुक देती हैं. फार्म स्टैंड का मतलब ही है सड़क किनारे लगा फलों-सब्जियों का ठेला. आपने गौर किया होगा इन ठेलों को दुकानदार फूल, पत्तियों और फलों से सजाते हैं. इंटीरियर डेकोरेशन की यह थीम इन्हीं ठेलों से इंस्पायर है. 

नेचुरल रंग देते हैं सुकून
इंसान जितना प्रकृति के करीब रहता है, वह उतना ही सुकून महसूस करता है. फार्म स्टैंड डेकोर में ऐसे रंगों का इस्तेमाल होता है जो गर्मी में आंखों को ठंडक दें. जैसे ऑरेंज, पिंक, पीच. इसमें पर्दों, फर्नीचर या कार्पेट को फूल, फल या सब्जियों की थीम दी जाती है. वहीं मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल होता है. घर को फ्रेश फूलों से सजाया जाता है. रूम में खुशबू बनी रहे, इसके लिए नींबू, संतरे या मिंट की फ्रेग्नेंस का इस्तेमाल होता है. इनकी महक ताजगी का एहसास कराती है.

फूल या फल के प्रिंट की बेडशीट का इस्तेमाल करें (Image-Canva)
बजट नहीं बिगड़ता
फार्म स्टैंड डेकोर एक बजट फ्रेंडली इंटीरियर है. इसके लिए आपको इंटीरियर डेकोरेटर को हायर करने की जरूरत नहीं है. आप खुद से अपने घर को इस थीम से सजा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने घर पर लगे गहरे रंग के पर्दे, बेडशीट, कार्पेट समेत सभी चीजें हटा लें. हर कमरे में खुली जगह छोड़े जिससे हवा का वेंटिलेशन होता रहे. अब संतरा, स्ट्रॉबेरी जैसे फ्रूट प्रिंट या सब्जी के प्रिंट की बेडशीट, पर्दे, कार्पेट, तकिए, सोफे के कवर, फ्रूट बास्केट थीम के लैंप, वास, लेमन या संतरे की शेप का स्टूल, तरबूज की शेप की टेबल जैसी कई चीजें अपने लीविंग रूम और बेडरूम में रखें. आप पुराने बॉक्स, टोकरी, लकड़ी के पट्टे और पुराने गमलों पर खुद से पेटिंग करके उन्हें फार्म स्टैंड डेकोर बना सकते हैं. इसमें ज्यादा खर्च नहीं आता.

किचन का भी बदलें अंदाज
आप फार्म स्टैंड डेकोर से किचन को भी ताजा और यूनीक लुक दे सकते हैं. इसके लिए आप फल या सब्जी की शेप के स्कल्पचर, बास्केट, टाइल, वॉलपेपर या शेल्फ स्टीकर खरीद सकते हैं. प्लेट, कटोरी समेत सभी क्रॉकरी इस थीम में बदल सकते हैं. इससे आपकी किचन समेत पूरे घर को मॉडर्न और ट्रेंडी लुक मिलेगा.

पेंटिंग और कैंडल बदल देंगी लुक
फार्म स्टैंड डेकोरेशन में घर की दीवारों के जरिए भी लुक को बदला जा सकता है. इसके लिए अपने घर की दीवारों पर फ्रूट या सब्जियों के थीम के वॉल पेपर या वॉल स्टीकर लगा सकते हैं. इसके अलावा पेटिंग भी दीवार की रंगत को पल भर में बदल देती है. आप इसी थीम की पेंटिंग से घर को सजा सकते  हैं. इसके अलावा आप फल-सब्जियों के शेप और फ्रेग्नेंस की कैंडल अपने घर के कोनों में रख सकते हैं. 

Aishwarya Sharma

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें

homelifestyle

गर्मी में पॉकेट फ्रेंडली ‘फार्म स्टैंड डेकोर’ से घर को दें फ्रेश लुक

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *