Why do people die instantly in plane crashes

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसा टेक-ऑफ के तुरंत बाद हुआ और विमान रिहायशी इलाके में गिरा. विमान में कुल 242 लोग सवार थे. जिसमें 241 लोगों की माैत हो गई. लेकिन आ​खिर ऐसा क्या होता है कि क्रैश के तुरंत बाद ही माैत हो जाती है? बचने तक का भी माैका नहीं मिलता? आइए जानते हैं…

विमान को इस फ्यूल की होती है जरूरत

जिस तरह गाड़ी को चलाने के लिए पेट्रोल की जरूरत होती है उसी तरह विमान को उड़ने के लिए जेट फ्यूल यानी एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की आवश्यकता होती है. ऐसे में लंबी दूरी की उड़ान भरने वाले विमानों में बड़ी मात्रा में एटीएफ स्टोरेज की व्यवस्था होती है. अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में करीब सवा लाख लीटर फ्यूल था. ये फ्यूल जहां विमान को उड़ने के लिए एनर्जी प्रोड्यूस करता है, वहीं किसी भी अनहोनी के समय में ये सबसे बड़ा खतरा भी बन जाता है.

कैसे बन जाता है माैत का कारण?

क्रैश के दाैरान विमान आग के गोले में बदल जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि विमान से जेट फ्यूल लीक हो जाता है. जिसके चलते ये तेजी से ​आग पकड़ता है. अहमदाबाद हादसे में भी ये देखने को मिला. जब टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही जब विमान तेजी से नीचे आया तो टकराने के बाद आग का गोला बन गया. जेट फ्यूल के चलते आग इतनी भीषण थी कि विमान में बैठे यात्री जल गए. जिस रिहायशी बि​​ल्डिंग पर विमान गिरा वह भी पूरी तरह से जल उठी. 

कितना खतरनाक होता है जेट फ्यूल?

विमानों में प्रयोग होने वाले फ्यूल को जेट फ्यूल कहते हैं, जो सबसे ज्यादा ज्वलनशील होता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह 38-72°C पर जल सकता है. इसके संपर्क में आने से ही सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, चक्कर आदि समस्याएं हो सकती हैं. स्किन के संपर्क में आने पर इरीटेशन, रेडनेट और केमिकल बर्न हो सकता है. ये तब होता है जब फ्यूल में आग न लगी हो. अगर ये आग पकड़ लेता है तो बहुत खतरनाक हो सकता है. हाल ही में अहमदाबाद प्लेन क्रैश की तस्वीरें लोगों की रूह कंपा देने वाली थीं. जब एक प्लेन उड़ान के कुछ ही देर में आग का गोला बन गया. इसके बाद जो शव बरामद हुए, उन्हें देखकर लोग सहम गए. बाॅडी इस कदर जल चुकी थीं कि पहचान कर पाना मु​श्किल हो रहा ​था.

ऊंचाई से गिरना भी बनता है माैत की वजह

विमान का ऊंचाई से गिरना भी माैत की वजह बनता है. विमान नीचे​ गिरने के दाैरान आग न भी पकड़े, लेकिन इसके बाद भी जान जा सकती है. विमान कई फीट की ऊंचाई से तेजी से नीचे गिरता है. इससे शरीर को गंभीर चोट पहुंचने के साथ माैत की वजह भी बन सकता है.

ये भी पढ़ें: कैसे होता है डीएनए टेस्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बुरी तरह जले हुए शवों की कौन-सी चीज करेगी मदद?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *