[ad_1]
Next Manipur CM: मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा के करीब दो साल बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार (9 फरवरी, 2025) को इंफाल के राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंपा. अब सवाल ये है कि मणिपुर के अगले मुख्यमंत्री के रूप में बीरेन सिंह की जगह कौन लेगा?
आइये जानते हैं उन चुनिंदा नामों के बारे में, जो मुख्यमंत्री पद की रेस में दावेदार माने जा रहे हैं. इनमें थोंगम बिस्वजीत सिंह, युमनाम खेमचंद सिंह, थोकचोम सत्यब्रत सिंह, थुनाओजम बसंत कुमार सिंह और गोविंददास कोंथौजम शामिल है. इनमें से भी युमनाम खेमचंद सिंह और थोकचोम सत्यब्रत सिंह का नाम प्रबल दावेदारों में है.
कौन है युमनाम खेमचंद सिंह?
बात करें युमनाम खेमचंद सिंह की तो यह मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े नेता है और 2017 और 2022 में मणिपुर विधानसभा चुनाव में सिंगजामेई निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. यही नहीं वह 2017 से 2022 मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष भी थे. वर्तमान में वह मणिपुर कैबिनेट में नगर प्रशासन आवास विकास (MAHUD) और शिक्षा विभाग मंत्री हैं.
थोकचोम सत्यब्रत सिंह भी दावेदार
वहीं थोकचोम सत्यब्रत सिंह भी भाजपा राजनेता हैं और यह भी 2017 और 2022 में मणिपुर विधानसभा चुनाव में पार्टी से याइसकुल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं. थोकचोम सत्यब्रत सिंह वर्तमान में मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष हैं. खास बात यह है कि वह मणिपुर के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, कानून एवं विधायी मामले, श्रम एवं रोजगार के राज्य कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद दिया इस्तीफा
मणिपुर में विपक्षी नेता सत्र के दौरान एन बीरेन सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बना रहे थे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बीरेन सिंह ने इस्तीफा देने का फैसला किया. अब अगले सीएम बनने तक वह पद पर बने रहेंगे.
.
[ad_2]
Source link